Bigg Boss 16 की कंफर्म डेट आई सामने, इस दिन से टेलीकास्ट होगा सलमान खान का सुपरहिट शो
Bigg Boss 16 Launch Date:बिग बॉस सीजन 15 को टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश ने जीता था. मेकर्स भी सीजन 16 को बड़ा और एंटरटेनिंग बनाने में जुट गए हैं.

Bigg Boss 16 Launch Date: बॉलीवुड के भाईजान सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 16 को लेकर ताजा खबर सामने आई है. शो जल्द ही दर्शकों को मनोरंजन करने टीवी प्रीमियर हो सकता है. बिग बॉस सीजन 16 के प्रीमियर (Bigg Boss 16 Premier) की कंफर्म डेट भी बता दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss Season 16) शो अक्टूबर महीने की 8 तारीख से लॉन्च हो सकता है. पहले रिपोर्ट्स थीं कि शो 1 तारीख से टेलीकास्ट होगा लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट में शो की रिलीज डेट 8 अक्टूबर बताई जा रही है.
इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस 16
इस रियलिटी शो के दर्शकों को बिग बॉस 16 का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में फैंस को शो ऑनएयर होने की खबर मिलते ही उनकी एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी. टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 16 की रिलीज डेट 8 अक्टूबर बताई जा रही है. देश के सबसे बड़े रियलिटी शो को लेकर सोशल मीडिया पर रोजाना नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं. सीजन 16 में इस बार नई थीम भी होगी और नये सितारें भी. इस बार शो की थीम aqua फॉर्म में रखी गई हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स को पानी के अंदर रहना होगा. वहीं बिग बॉस के सीजन 16 को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे. उन्होंने इस सीजन को होस्ट करने मेकर्स से मोटी फीस वसूली है.
सक्सेजफुल रहा था सीजन 15
बिग बॉस सीजन 15 को टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश ने जीता था. फर्स्ट रनरअप प्रतीक सहजपाल बने थे. बिग बॉस 13 को जबरदस्त सफलता मिली थी. इसके बाद आए दो सीजन बेहद सक्सेसफुल नहीं रहे. मेकर्स भी सीजन 16 को बड़ा और एंटरटेनिंग बनाने में जुट गए हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें राजीव सेन, चारु असोपा, मुनव्वर फारुकी, जन्नत जुबैर, फैसल शेख का नाम चर्चा में है.
दूसरी तरफ,बिग बॉस ओटीटी को लेकर भी फैंस में एक्साइटमेंट हैं. लेकिन इस बार बिग बॉस ओटीटी का डब्बा बंद है. पिछले साल का ओटीटी सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था. शो को ज्यादातर लोगों ने बोरिंग बताया था. ओटीटी बिग बॉस को ज्यादा सफलता नहीं मिली थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























