Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर से एविक्ट होने के बाद Gautam Vig बोले- सौंदर्या के साथ रिलेशनशिप गेम पर पड़ा भारी
Gautam Vig: बिग बॉस 16 से इस बार गौतम विज घर से बाहर हो गए हैं. उनके एलिमिनेशन से उनके फैंस तो शॉक्ड हैं ही वहीं गौतम को भी इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. वे दोबारा घर में जाना चाहते हैं.

Gautam Vig on Eviction From BB 16: बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट गौतम सिंह विज घर से बेघर हो गए हैं. उनके बाहर निकलने से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. एक्टर को खुद अपने एविक्शन पर विश्वास नहीं हो रहा है. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम कहते हैं, ''मैं हैरान हूं और ये मानने में थोड़ा वक्त लगा. मुझे अभी बिग बॉस के सपने आ रहे हैं. नॉमिनेशन टास्क के दौरान प्रियंका (चाहर चौधरी) मेरे साथ खेल गई. वह खुद को और अंकित (गुप्ता) को बचाना चाहती थी, और यह जायज है.
शालीन भनोट के जाने की थी उम्मीद
गौतम आगे कहते हैं,” बोल कर करती तो शायद कम तकलीफ होती. मैंने प्रियंका को प्रार्थना करने के लिए कहा था कि मैं एविक्शन से ना बचूं वरना मैं उसका घर के अंदर रहना मुश्किल कर दूंगा. एविक्शन के दिन, हर कोई शालीन (भनोट) के खुद से बाहर निकलने की उम्मीद कर रहा था. उन्होंने खुद अपने और एमसी स्टेन के बीच हुए झगड़े के बाद बिग बॉस में यही अनाउंस किया था. इसलिए, हम इसके लिए तैयार थे और उन्होंने अपना बैग भी पैक कर लिया था. उसके अहंकार और स्वाभिमान पर आ गया था. जब उन्होंने अपने फैसले को वापस लिया, तो सभी ने सोचा कि सौंदर्या (शर्मा) बाहर हो जाएंगी क्योंकि वह खुद बाहर जाना चाहती थी, ठीक नहीं थी, और बहुत स्ट्रेस से जूझ रही थी. मेरा तो किसी ने सोचा भी नहीं था.”
एविक्शन के लिए नाम अनाउंस होने पर पहले लगा मजाक है
रिपोर्ट के मुताबिक वह आगे कहते हैं, “जब सलमान खान सर ने मेरा नाम अनाउंस किया, तो हम सभी ने सोचा कि वह मजाक कर रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं था और मैं बाहर निकल गया, जबकि सौंदर्या रो रही थी. उससे बात करने के लिए मुझे जो भी थोड़ा समय मिला, मैंने उससे कहा कि मजबूत बनो, साथ ही ये भी कहा कि बहुत कंधे मिलेंगे और हर कंधा के लिए मत गिरना. उसे आसानी से हेरफेर किया जा सकता है, क्योंकि वह एक इमोशनल इंसान है. हालांकि वह लोगों को भी समझती हैं, वो आज लड़ती हैं तो कल नॉर्मल भी हो जाती हैं. वह मानती हैं कि हर कोई अच्छा होता है, जो कई बार उल्टा पड़ जाता है.
सौंदर्या से रिलेशनशिप खेल पर पड़ा भारी
गौतम अपने गेम से ज्यादा को-कंटेस्टेंट सौंदर्या के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे. कई लोगों को लगा कि यह फेक है. इस पर वे कहते हैं, “सौंदर्या और मैं पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे कि लव एंगल प्लान किया जाए. वास्तव में, हम शुरुआत में लड़े और धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे. लेकिन हमारे रिश्ते को इतना अहम बना दिया गया था कि ये हफ्तों तक हॉट टॉपिक बना रहा... ये इतना अहम हो गया कि मेरे खेल पर भारी पड़ गया. मैं केवल सौंदर्या के साथ अपने रिश्ते को सही ठहरा रहा था और शो में मैंने जो कुछ भी किया, उसे दरकिनार कर दिया गया.
Unfortunately #GautamSinghVig ka safar hota hai ab khatam aur huye hai woh iss ghar se beghar. 😩😭#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #WeekendKaVaar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/8icn0HwmfG
— ColorsTV (@ColorsTV) November 20, 2022
सौंदर्या के साथ प्यार को सही साबित करने का बना दबाव
क्या उन्हें लगता है कि रिलेशनशिप ने उनके खेल को प्रभावित किया क्योंकि उन्होंने इस पर ज्यादा फोकस कर लिया था? इस पर गौतम ने जवाब दिया, "क्या यह क्लियर नहीं है कि मैं सौंदर्या के साथ ज्यादा समय बिताऊंगा क्योंकि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं? इस वजह से दूसरों को लगा कि मैं उन्हें टाइम नहीं दे सकता. मैं खेल को समझ गया लेकिन दूसरी चीज पर ज्यादा फोकस हो गया. मुझ पर यह साबित करने के लिए बहुत दबाव डाला गया कि सौंदर्या के लिए मेरा प्यार फेक नहीं था. 150 कैमरों के सामने कोई 50 दिन एक्टिंग नहीं कर सकता, कोई इतना बड़ा एक्टर है नहीं. हां, लव एंगल ने मेरे खेल को प्रभावित किया क्योंकि सौंदर्या सहित सभी ने मुझे हर समय खुद को सही ठहराने के लिए बहुत दबाव डाला था. अगर सौंदर्या का किसी से झगड़ा होता तो मैं उनसे बात करता तो वह नाराज हो जाती. मैंने उस सब से दूर होने की पूरी कोशिश की.”
एक्टर का कहना है कि वह घर के अंदर वापस जाना पसंद करेंगे. उन्होंने शेयर किया, “मेरा खेल मुश्किल से शुरू हुआ था और बहुत कुछ खोजा जाना बाकी था. मुझे लगता है कि अंकित गुप्ता, सुम्बुल तौकीर खान और एमसी स्टेन एलिमिनेट होने के ज्यादा हकदार थे. टीना दत्ता ने भी शो में कुछ खास नहीं किया है.”
ये भी पढ़ें:- Monalisa Birthday: मोनालिसा ने पति संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक कटिंग करते हुए रोमांटिक हुआ कपल, किया लिप किस
Source: IOCL























