बिग बॉस 12: श्रीसंत और दीपिका के बारे में सना खान दिया ये बयान
कंटेस्टेंट्स के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि रोमिल मजबूत है और श्रीसंत भी मजबूत दिख रहे हैं. मेरे विचार में हर कोई यही सोचता है, लेकिन निश्चित तौर से दीपका, करण मजबूत हैं. दीपिका भी बहुत मजबूत हैं."

देश के सबसे विवादित लोकप्रिय टेलीविजन शो 'बिग बॉस 12' के एक स्पेशल एपिसोड में घर के अंदर एंट्री कर नया उतार-चढ़ाव लाने को तैयार पूर्व प्रतियोगी सना खान को बिग बॉस के घर में जाना मजेदार लगता है. उन्होंने बिग बॉस 12 के अंदर रोमिल को मजबूत कंटेस्टेंट बताया.
सना ने कहा, "मैं बिग बॉस में एक दुकानदार के रूप में गई. बहुत से लोग आम लोगों और हस्तियों में अच्छे दावेदार हैं. जाहिर है जब आप एक नए चेहरा देखते हैं तो उत्साहित होते हैं. मुझे उनसे मिलकर अच्छा लगा. बिग बॉस हाउस में जाना हमेशा मजेदार रहा है."
कंटेस्टेंट्स के बारे में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि रोमिल मजबूत है और श्रीसंत भी मजबूत दिख रहे हैं. मेरे विचार में हर कोई यही सोचता है, लेकिन निश्चित तौर से दीपका, करण मजबूत हैं. दीपिका भी बहुत मजबूत हैं."
उन्होंने कहा, "करण मजेदार हैं, लेकिन घर में वह कमजोर दिख रहे हैं, इसलिए उनके अच्छा करने की उम्मीद कर रही हूं."
बिग बॉस 11 की विनर रही शिल्पा शिंदे को भी बिग बॉस 12 के घर में देखा गया था. उनकी एंट्री से मेकर्स शो की गिरती टीआरपी की साख बचाने की कोशिश जरूर करेंगे. बिग बॉस 12 में शिल्पा के साथ मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने भी एंट्री की थी. शो में जाने से पहले और शो से निकलने के बाद शिल्पा शिंदे सुर्खियों में छाई हैं. शिल्पा अब खुले तौर पर कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट श्रीसंत के सपोर्ट में आ गई हैं. उनके मुताबिक श्रीसंत घर में रियल कंटेस्टेंट हैं.
शिल्पा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने करणवीर पर इल्जाम लगाए हैं. शिल्पा के मुताबिक, रोहित सुचांती पर की गई सेक्सुअल टिप्पणी करने में करणवीर भी श्रीसंत और शिवाशीष के साथ बराबर के जिम्मेदार हैं. शिल्पा ने करणवीर के पीआर टीम के बारे में ये कहा कि उन्होंने सृष्टि की इंगेजमेंट से करणवीर के दोनों हाथों के इशारों को बेहतरीन तरीके से जोड़ने का काम किया, मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं था. करणवीर की टिप्पणी सृष्टि के लिए नहीं बल्कि रोहित के लिए ही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















