बिग बॉस 12 के घर से हुआ पहला एविक्शन, कृति वर्मा और रोशमी बनिक की जोड़ी हुईं बेदखल
इन सबके अलावा शो में जल्द ही एक और ट्वीस्ट आने वाला है. द खबरी की मानें तो आने वाले सोमवार को किसी एक नए सदस्य की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.

बिग बॉस 12 के पहले सप्ताह में किसी को भी घर से बेघर नहीं किया गया था. बीती रात (29 सितंबर को) 'वीकेंड का वारा' एपिसोड में कृति वर्मा और रोशमी बनिक को जनता की तरफ से मिले कम वोटों के आधार पर उन्हें बिग बॉस के घर से बेदखल होना पड़ा है.
यह जोड़ी आउट हाउस में रहने वाली कंटेस्टेंट्स में शरीक थी, जिसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग साइट वूट के दर्शकों ने घर के अंदर भेजा था. भले ही इन्हें अलग से जोड़ी के तौर पर घर के अंदर एंट्री मिली है. बता दें इन्हें बिग बॉस 12 के घर में रहने के दौरान घर के पहली कैप्टन के रूप में इनका चुनाव किया गया था। हालांकि, बिग बॉस ने उन्हें उनकी गलत रवैये के चलते कप्तानी से हटा दिया.
सोमवार को आ सकता है नया सदस्य
इन सबके अलावा शो में जल्द ही एक और ट्वीस्ट आने वाला है. द खबरी की मानें तो आने वाले सोमवार को किसी एक नए सदस्य की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.
नेहा के बाद करणवीर थे बेस्ट परफॉर्मर
बिग बॉस ने इस हफ्ते घरवालों को एक बेहद मुश्किल टास्क दिया, जिसका नाम 'समुद्री लुटेरे' रखा गया. इस टास्क में सिंगल्स और जोड़ियां एक दूसरे के आमने-सामने रहीं. लेकिन खास बात ये है कि इस टास्क में सिंगल्स ने जोड़ियों को हरा दिया. जिसमें नेहा के बाद करणवीर बेस्ट परफॉर्मर के रूप में सामने आए थे. इसका फायदा उन्हें वोटिंग के तौर पर मिलता नज़र आया. इस हफ्ते कोई भी सदस्य एलिमिनेट हो, लेकिन यह तो तय है कि करणवीर बोहरा इस हफ्ते के लिए सेफ हैं, क्योंकि इस हफ्ते करणवीर बोहरा को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. आपको बता दें कि 'बिग बॉस 12' के पिछले हफ्ते में घर से कोई भी कंटेस्टेंट बेदखल नहीं हुआ था.
करणवीर हैं दर्शकों के हॉट फेवरेट
दर्शकों के बीच अपनी लोकप्रियता की वजह से करणवीर बोहरा इस सीजन के सबसे हॉट फेवरेट हैं. करणवीर 'कसौटी जिंदगी के', 'कबूल है', 'नागिन 2', 'सौभाग्यवती भव' जैसे सीरियलों में काम किया है. इन सब के अलावा करणवीर की इमेज लोगों के बीच एक फैमिलियर पर्सन की है. इसका उन्हें फायदा भी मिल रहा है. दर्शक उन्हें घर में एक लीडर के रूप में देख रहे हैं, जो झगड़े में शांत रहता है और एक वफादार दोस्त भी है. ये सभी बातें करणवीर के सपोर्ट में माहौल बना रही हैं. सोशल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी वजह से ही उन्हें इस सीजन में सबसे अधिक वोट मिले हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























