Bharti Singh Son: भारती सिंह से जुबान लड़ा रहा 3 साल का बेटा, बोला- आपकी शादी कैसे हो गई फिर?
Bharti Singh Son: भारती सिंह का बेटा गोला सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके फनी वीडियोज खूब वायरल होते हैं. भारती सिंह भी उनके साथ वीडियोज बनाती हैं.

Bharti Singh Son: कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर किसी न किसी कारण से खबरों में रहती हैं. उनका बेटा गोला भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. गोला को फैंस बहुत पसंद करते हैं. भारती सिंह गोला के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गोला भारती के साथ जुबान लड़ाता दिख रहा है.
गोले ने भारती सिंह से कहा ये
इस वीडियो में वो अपने बेटे गोले के साथ मजेदार बातें करती दिख रही हैं. गोला कलर्स के साथ खेल रहा होता है. तो भारती कहती हैं- गोले को सर्फ में भिगोकर रख दो तो ही उसका सारा रंग निकलेगा. भारती गोले से पूछती हैं- आपको मशीन में डाल दें. तो गोला बोलता है- मुझे मशीन में डालोगे तो मैं फूल जाऊंगा. तो भारती ने पूछा कि क्या मम्मा भी मशीन में गई थी तो गोले ने कहा हां मशीन में गई थी. तो भारती ने कहा- जुबान न चलाया कर तेरी शादी नहीं होगी. तो इस पर गोले ने पूछा कि आपकी कैसे हुई फिर? तो फिर भारती ने कहा- बाप पर गया है मुंहफट.
View this post on Instagram
इसके अलावा भारती इंस्टाग्राम पर गोले के साथ रील्स भी बनाती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले एक ट्रेंडिंग रील बनाई थी. इस रील में गोला चम्मच बजाता दिख रहा है. भारती उनके साइड में बैठी हैं. अचानक से गोला भारती के सिर पर चम्मच से मार देता है. भारती ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ट्रेंड के चक्कर में सिर दुख गया मेरा.
ये भी पढ़ें- जब Khushi Mukherjee के होटल के कमरे में रात में घुस गया था मर्द, एक्ट्रेस के साथ हुआ था ये शॉकिंग इंसिडेंट
Source: IOCL





















