मंगेतर संग कार में रोमांटिक हुई बालिका वधू की छोटी आनंदी, किस करते हुए शेयर की फोटो
Avika Gor Romantic With Fiance: अविका गौर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में वो मंगेतर के साथ नजर आ रही हैं.

Avika Gor Romantic With Fiance: एक्ट्रेस अविका गौर इन दिनों पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली. उन्होंने सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. अविका ने अब इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वो मिलिंद चंदवानी संग नजर आ रही हैं.
मंगेतर संग रोमांटिक हुई अविका गौर
अविका मंगेतर के साथ गाड़ी में रोमांटिक हुईं. अविका गौर मंगेतर को किस करती नजर आईं. उन्होंने किस करते हुए फोटोज क्लिक कराई. अविका को इस दौरान ब्लू कलर के टॉप और डेनिम जींस में देखा गया. वहीं उनके मंगेतर ब्लू कलर की शर्ट में नजर आए. दोनों साथ में काफी खुश और एक्साइटेड दिखे.

अविका ने 6 दिन पहले अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरें में वो बहुत हंसते हुए दिख रही थी. अविका ने इसके कैप्शन में लिखा था, 'उसने पूछा और मैं मुस्कुराई...मैं रोई और फिर चिल्लाते हुए हां कहा. मैं पूरी तरह फिल्मी हूं. बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो ड्रीम. वो शांत और लॉजिक वाला है. मैं ड्रामा मेनिफेस्ट किया है और उसने इसे मैनेज किया है. और हम इसमें फिट बैठते हैं. तो जब उसने पूछा तो मेरे अंदर की हीरोइन बाहर आई. मैंने हवा में बाहें फैलाई, आंखों में आंसू थे और मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था. रियल लव हमेशा परफेक्ट नहीं हो सकता लेकिन ये मैजिकल जरुर होता है.'
अविका गौर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें शो बालिका वधू से नेम फेम मिला था. इसके बाद वो शो ससुराल सिमर का में दिखी. ये शो भी हिट रहा था. इसके बाद उन्होंने झलक दिखला जा 5, खतरा खतरा खतरा, लाडो- वीरपुर की मर्दानी, खतरों के खिलाड़ी 9 और मेंशन 24 जैसे शोज किए हैं.
ये भी पढ़ें- मां श्वेता तिवारी को 'प्रेरणा' बना देख सदमें में चली जाती है पलक तिवारी, बोलीं- 'मुझे बहुत स्ट्रेस होता है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















