Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी ने शुरू की शूटिंग, सेट से BTS फोटो आई सामने
Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन शुरू होने वाला है. शो की शूटिंग शुरू हो गई है और सेट की फोटो वायरल हो रही है.

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: एकता कपूर अपने शो बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन के साथ वापसी कर रही हैं. बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. ये जोड़ी लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हर कोई इन दोनों को पर्दे पर साथ में देखना चाहता है. रिपोर्ट्स की माने तो पहले इस शो का नाम बहारें होने वाला था लेकिन फिर इसका नाम बड़े अच्छे लगते हैं फिर से रखा गया है. शो में हर्षद ऋषभ और शिवांगी भाग्यश्री के किरदार में नजर आएंगी. शो का पहला प्रोमो भी सामने आ चुका है. इस प्रोमो को काफी पसंद भी किया गया है.
बड़े अच्छे लगते हैं फिर से के प्रोमो में हर्षद और शिवांगी की जोड़ी पर ऑडियंस ने खूब प्यार बरसाया है. शो में एक हैप्पी मैरिड कपल की कहानी दिखाई गई है. ऋषभ कैसे अपनी पत्नी भाग्यश्री की खुशी का ध्यान रखता है. उसे अच्छी मैरिड लाइफ का सीक्रेट पता है. हालांकि लंबे समय से मेकर्स ने शो को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया है.
New Bts from set #ShivangiJoshi #Balh4 #Bhagyashree pic.twitter.com/to4l0cEWPX
— 💘 (@ishqaesthetics) April 17, 2025
वायरल हुई सेट से फोटो
फैंस को शो के प्रमो और फोटोज का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच सेट से कुछ फोटोज और वीडियो वायरल हो रहा है. अब कुछ बिहाइंड द सीन फोटोज सामने आई हैं. जिसमें शिवांगी शूटिंग करती नजर आ रही हैं. वो किसी बिल्डिंग कॉम्प्लैक्स के बाहर नजर आ रही हैं.
जल्द रिलीज होगा दूसरा प्रोमो
फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने जल्द ही शो का दूसरा प्रोमो रिलीज करने का फैसला लिया है. इस प्रोमो के साथ लोगों का इंतजार बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रोमो के साथ शो के लॉन्च की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी जाएगी.
शो के लिए मेकर्स ने खुशबू ठक्कर, गौरव एस बजाज, मनोज कोल्हटकर, नितिन भाटिया, दिव्यांगना जैन, ऋषि देशमुख, यश पंडित, रोहित चौधरी, प्युमोरी मेहता, मानसी श्रीवास्तव, अरुशी हांडा, अविरथ पारेख, पंकज भाटिया को भी अप्रोच किया है.
ये भी पढ़ें: विवादों में फंसी फिल्म 'जाट', सनी देओल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ जालंधर में FIR दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















