Bade Achhe Lagte Hain: शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के साथ ये स्टार आएंगे नजर, शो होगा धमाकेदार
Bade Achhe Lagte Hain: शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा का शो बड़े अच्छे लगते हैं जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो में इन दोनों के अलावा और भी कई बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं.

Bade Achhe Lagte Hain: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी के शो बड़े अच्छे लगते हैं के नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जब से शो का प्रोमो रिलीज हुआ है उसके बाद से इसे लेकर लोगों में एक्साइटमेंट और ज्यादा ही बढ़ गई है. शिवांगी और हर्षद दोनों का लुक शो में बहुत पसंद किया जा रहा है. पहले इस शो का नाम बहारें कहा जा रहा था मगर अब इसके प्रोमो के साथ नाम भी क्लियर हो चुका है. शो में इन दोनों के अलावा भी कई एक्टर्स नजर आएंगे.
प्रोमो में एक प्यारे से कपल की कहानी दिखाई गई है. पति अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए हर बेस्ट चीज ट्राई करता है. उसे पता होता है कि उसकी पत्नी को क्या चाहिए और उसके चेहरे से कभी स्माइल नहीं जाने देता है. ये ऋषभ और भाग्यश्री की स्टोरी है. ये शो आईपीएल 2025 के बाद शुरू होगा.
कौन-कौन एक्टर्स आएंगे नजर
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट कियारा साध को अप्रोच किया गया है. वो शो में छोटी शिवांगी जोशी के किरदार में नजर आएंगी. कियारा शो में यंग प्रिया की भूमिका निभाएंगी, जो शिवांगी जोशी के बचपन का किरदार निभाएंगी. वह शिवांगी से काफी मिलती-जुलती है. कियारा के अलावा मानसी श्रीवास्तव भी नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी तक उनके किरदार को लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. दिव्यांगना जैन, यश पंडित रोहित चौधरी और आरूषी हांडा को भी इंपोर्टेंट रोल ऑफर किए गए हैं.
अविरथ पारेकर को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है. पंकज भाटिया भी शो का हिस्सा होने वाले थे मगर उन्होंने फिर शो करने से मना कर दिया. इन सभी सेलेब्स के अलावा भी कई कलाकार नजर आ सकते हैं. मेकर्स शो के लिए कई लोगों को अप्रोच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ओरी को इस एक्ट्रेस ने बनाया है स्टार, एक्टिंग छोड़ अब करती हैं ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















