एक्सप्लोरर
अर्जुन बिजलानी नहीं होंगे 'नागिन-2' का हिस्सा!

मुंबई: कुछ दिनों पहले टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी टीवी सीरियल 'नागिन' की अपने पुरानी को-एक्ट्रेसेज के साथ सेल्फी और ग्रुपी की तस्वीरें सामने आई थीं. इन तस्वीरों में अर्जुन बिजलानी टीवी की दो 'नागिनों' मौनी रॉय और अदा खान के साथ नजर आए. इसके बाद टीवी की दुनिया में ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि अर्जुन बिजलानी नागिन की दूसरी सीरीज में वापस आने वाले हैं.
टीवी की दुनिया में टीआरपी कहे जाने वाले अर्जुन बिजलानी 'नागिन-2' के पहले सीजन का हिस्सा थे. इन दिनों अर्जुन डेली सोप 'परदेस में होगा मेरा दिल' में लीड एक्टर के तौर पर नजर आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि अर्जुन बिजलानी स्टार प्लस के मशहूर डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए-8' में भी हिस्सा ले सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक सूत्रों ने इस खबर को अफ़वाह बताया है. सूत्रों की मानें तो अर्जुन इस बार अपनी दोस्त मौनी और अदा से मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां पर लोगों ने ये कयास लगाया कि अर्जुन दोबारा नागिन के दूसरे सीजन में वापस आ रहे हैं. मगर ये महज एक अफ़वाह है. इन दिनों वो दो शोज में बीजी हैं और नागिन-2 में नहीं आने वाले.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















