'बिग बॉस' के बाद अनूप जलोटा का नया प्रोजेक्ट, ये रही डिटेल्स
गायक, संगीतकार और बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा अपने भक्तिमय गानों और गजलों के लिए प्रसिद्ध हैं. अब यहां जानिए बिग बॉस के बाद उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में.

गायक, संगीतकार और बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट अनूप जलोटा अपने भक्तिमय गानों और गजलों के लिए प्रसिद्ध हैं. वह अब अपनी आवाज में पौराणिक धारावाहिक 'परमवतार श्री कृष्ण' में भजनों और श्लोकों को अपनी आवाज देंगे. अनूप द्वारा गाए गए भजन और श्लोक, 'महाभारत' में कृष्ण की यात्रा को प्रोत्साहित करेंगे.
इसके साथ ही प्रायद्वीप पिक्च र्स शो में यह श्लोक और भजन विभिन्न चरणों के दौरान अर्जुन को उनकी शिक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए भी सुनाई देंगे.
उन्होंने कहा, "हलांकि मैंने कई धार्मिक भजन गाए हैं. लेकिन भगवान कृष्ण पर आधारित धारावाहिक के लिए अपनी आवाज देना एक आनंद दायक अनुभव रहा."
उन्होंने आगे कहा, "अलग-अलग चरणों में इन श्लोकों और भजनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो भगवान की जीवन यात्रा को दर्शाने में मदद करेंगे. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह एक अलग प्रकार का अनुभव प्रदान करेगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















