अनूप जलोटा और जसलीन मथारू के बीच थे इश्क के चर्चे, अब अनूप बने जसलीन के मैचमेकर
अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू के लिए भोपाल में एक डॉक्टर लड़का ढूंढा है. पिछले दो हफ्ते से जसलीन इस लड़के से फोन पर बातचीत भी कर रही हैं.

मुम्बई : 'बिग बॉस 12' के कंटेस्टेंट्स रहे भजन सम्राट कहे जानेवाले अनूप जलोटा और उनकी शिष्या वव गायिका जसलीन मथारू के बीच इश्क के चर्चों की वजह से शो ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. लेकिन शो से बाहर आने के बाद दोनों ने इस नये रिश्ते को बेबुनियाद और सरासर गलत ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
मगर ताजा खबर ये है कि अनूप जलोटा अब जसलीन मथारू के लिए मैचमेकर बन गये हैं! एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए खुद अनूप जलोटा और जसलीन मथारू दोनों ने इस बात की पुष्टि की है. जसलीन जिस लड़के से आजकल शादी के लिए बातचीत कर रही हैं, वो भोपाल में रहता है और पेश से एक कॉस्मेटिक डॉक्टर है.
जसलीन ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया, "तकरीबन दो हफ्ते पहले अनूप जलोटा जी ने मुझे उस लड़के से इंट्रोड्यूस कराया था. हम दोनों में खूब बातचीत होती है और हमें एक-दूसरे के बारे में खूब जानने का मौका मिल रहा है. लॉकडाउन की वजह से हम मिल नहीं पा रहे हैं, मगर लॉकडाउन खत्म होते ही हम मिलेंगे और सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो हम शादी के बंधन में बंध जाएंगे."
एबीपी न्यूज़ ने जब जसलीन से भोपाल वाले लड़के का नाम पूछा, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वो उनका नाम नहीं बता सकती हैं. जसलीन ने कहा, 'सबकुछ फाइनल हो जाने और वक्त आने पर मैं उनका जरूर बताऊंगी, लेकिन फिलहाल मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं."
लेकिन जसलीन ने खुद ही एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया, "लड़के की पिछले साल ही शादी हुई थी और फिलहाल उनके तलाक की प्रक्रिया चल रही है. लॉकडाउन के चलते यह प्रकिया थोड़ी डिले हो गयी है, मगर यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी."
एबीपी न्यूज़ ने जसलीन से यह भी पूछा कि क्या लड़के ने उनके और अनूप जलोटा के बीच इश्क से जुड़ी खबरों के बारे में कभी कोई सवाल नहीं पूछा? तो इसपर जसलीन ने जवाब दिया, "नहीं कभी भी नहीं. सब जानते हैं कि हमारे बीच गुरु और शिष्य के रिश्ते के अलावा कोई रिश्ता कभी था ही नहीं. एक बार मैंने खुद ही लड़के से अपने पास्ट रिलेशनशिप/अफेयर्स के बारे में बात करने की कोशिश भी की थी, मगर लड़के ने इस बारे में कुछ भी जानने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें किसी के अतीत से कोई मतलब नहीं है."
इस बीच, एबीपी न्यूज़ ने अनूप जलोटा से भी संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया, "मैं लड़के के परिवार को पिछले 5-6 सालों से जानता हूं. उनके बैकग्राउंड से अच्छी तरह से वाकिफ हूं. लड़का अच्छे घर का है. मैंने 'बिग बॉस' से बाहर निकलने के साथ ही कहा था कि मैं जसलीन का कन्यादान करना चाहता हूं. ऐसे में अगर जसलीन को वह लड़का पसंद आ गया और बात पक्की हो गयी, तो मैं ही जसलीन का कन्यादान करूंगा."

अनूप जलोटा ने एबीपी को यह जानकारी भी दी कि यह पहला मौका नहीं है, जब उन्होंने जसलीन की शादी के लिए लड़का ढूंढने की कोशिश की हो. अनूप जलोटा ने कहा, "इससे पहले मैंने जसलीन के लिए कनाडा में रहनेवाले एक लड़के को पसंद किया था, मगर उसकी शर्त थी कि शादी के बाद जसलीन को कनाडा में उनके साथ रहना पड़ेगा. ऐसे में जसलीन का अपने करियर को छोड़कर किसी और देश में बसने का इरादा नहीं था और ऐसे में फिर बात आगे नहीं बढ़ी."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















