विक्की जैन ने पकड़ा मीरा चोपड़ा का हाथ तो अंकिता लोखंडे को हुई जलन, अजीब रिएक्शन हुआ कैमरे में कैद
Ankita Lokhande Reaction: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन को लेकर बहुत पजेसिव हैं. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विक्की को किसी और के साथ देखकर वो मुंह बना रही हैं.

Ankita Lokhande Reaction: टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन हर जगह छाए रहते हैं. दोनों इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं. अंकिता और विक्की कुकिंग के साथ कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आते हैं. सोमवार को अंकिता और विक्की फौजी 2 के एक इवेंट में साथ में गए थे. जहां पर पति विक्की को किसी और के साथ देखकर अंकिता को जलन होने लगी थी. अंकिता के रिएक्शन कैमरे में कैद हो गए और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
फौजी 2 के इवेंट में गौहर खान, जैद दरबार, मनोज बाजपेयी और मीरा चोपड़ा पहुंचे थे. इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विक्की मीरा चोपड़ा का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. विक्की को मीरा का हाथ पकड़ा देख अंकिता का रिएक्शन देखने वाला है.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में विक्की जैन मीरा चोपड़ा का हाथ पकड़े बात करते नजर आ रहे हैं. उसके बाद जब वो पत्नी अंकिता के पास जाते हैं तो अंकिता उनसे कुछ इशारे में पूछती हैं और फिर मीरा की तरफ देखने लगती हैं. उस समय अंकिता का रिएक्शन देखने वाला था. उनके चेहरे पर जलन साफ दिख रही है. फैंस को भी अंकिता का रिएक्शन अजीब लग रहा है. इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
एक यूजर ने लिखा- टिपिकल वाइफ. वहीं दूसरे ने लिखा-चुप रह, ऐसा बोला अंकिता ने. एक ने लिखा- ओवर पजेसिव, जब खुद किसी से बात करती है तो कुछ नहीं. एक ने लिखा- अब घर जाकर होगी विक्की की धुलाई.
बता दें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 14 दिसंबर 2021 को हुई थी. ये शादी बहुत ग्रैंड हुई थी. अंकिता दुल्हन बनकर बहुत प्यारी लग रही थीं. अंकिता और विक्की अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. दोनों की नोक-झोंक लोगों को बहुत पसंद आती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























