Ankita Lokhande को पति Vicky Jain संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करना पड़ा महंगा, यूजर्स कर रहे ट्रोल
Ankita Lokhande Photo: अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पति विक्की जैन (Vicky Jain)के संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है.

Ankita Lokhande With Husband Vicky Jain: पवित्र रिश्ता (Pavitra Rishta) में अर्चना की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. सोशल मीडिया पर अक्सर अंकिता (Ankita Post) को पोस्ट शेयर करते हुए देखा जाता है, जिसके बाद लोग उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर देते हैं. अब हाल ही में इंस्टाग्राम पर अंकिता (Ankita Instagram) ने अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. हालांकि ट्रोल्स के गले से अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की ये तस्वीरें नहीं उतर पा रही हैं. लगातार इस कपल पर लोग निशाना साधते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल जबसे सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की डेथ हुई है तबसे अंकिता (Ankita) हर किसी के नजरों में चढ़ी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अंकिता (Ankita Lokhande Instagram) ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो तो सेकंड में वायरल हो गई, लेकिन ज्यादातर लोगों ने उन तस्वीरों पर बुरा ही कॉमेंट किया है. अंकिता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दो लोगों के बीच की केमेस्ट्री सबसे खूबसूरत साइंस है. एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखने और कैप्सन को पढ़ने के बाद एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा, 'फेक हो तुम दोनो'. तो वहीं दूसरे यूजर ने कॉमेंट में लिखा- तुम्हें हर बार सिर्फ अटेंशन ही चाहिए होती है ना.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- HIT-The First Case Release Date: राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की 'हिट' इस दिन होगी रिलीज, साउथ फिल्म की है हिंदी रीमेक
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को फैंस बेशक ही फेक बता रहे हों, लेकिन उनके फैंस लगातार सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही अंकिता से गुजारिश कर रहे हैं कि वो ट्रोल्स की बातों का ध्यान ना दें. मालूम वो विक्की और अंकिता इन दिनों स्टार प्लस के रिएलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में दिखाई दे रहे हैं. अंकिता ने इस शो के शुरुआत में कहा था कि विक्की जैन जैसा प्यार किसनी ने भी नहीं दिया. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने अंकिता लोखंडे का ये स्टेटमेंट सुनने के बाद उन्हें निशाने पर ले लिया.
ये भी पढ़ें:- Watch: सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है Alia Bhatt की हमशक्ल, वीडियो देख पति Ranbir Kapoor भी खा जाएंगे धोखा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























