'वर्जिन भास्कर' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आज से हो रही शुरू, खूब धमाल मचा चुका है अल्ट बालाजी की वेब सीरीज का ट्रेलर
Virgin Bhasskar: अल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'वर्जिन भास्कर' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आज से शुरू हो रही है. ये कहानी एक ऐसे लड़के के ईर्द गिर्द घूमती है जो 27 साल को गया है लेकिन अभी कतक वर्जिन है.

Virgin Bhasskar: अल्ट बालाजी एक बार फिर से अपने दर्शकों के लिए बोल्ड वेब सीरीज लेकर आया है. इस सीरीज का टाइटल 'वर्जिन भास्कर' है. करीब हफ्ते भर पहले इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो की सोशल प्लेटफॉर्म पर हद से ज्यादा देखा गया है. ट्रेलर की रिलीज के बाद से सभी को इस सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का काफी बेसब्री से इंतजार था. आज से इस सीरीज की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आप अल्ट बालाजी पर देख सकते हैं.
इस सीरीज में दर्शकों को एक अनदेखा और अनोखा कांसेप्ट देखने मिलेगा. सीरीज के टाइटल से काफी हद तक इसकी थीम साफ हो रही है. ये कहानी एक ऐसे लड़के के ईर्द गिर्द घूमती है जो 27 साल हो गया है लेकिन अभी तक वर्जिन है. देखने ये दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे भास्कर अपनी वर्जिनटी लूज करेगा. ट्रेलर दर्शकों को खूब हंसा चुका है ऐसे में साफ है कि सीरीज में भी कॉमेडी की जबरदस्त डोज मिलने वाली है.
Bigg Boss 13: बेघर हुए अरहान खान का खुलासा- रश्मि देसाई को प्रपोज करने वाला था लेकिन...
इस सीरीज में अनंत जोशी और रुतपन्ना ऐश्वर्या लीड रोल में हैं. अनंत जोशी 'भास्कर' का किरदार निभाते दिखाई देने वाले हैं. 'भास्कर' एक 27 वर्षीय वर्जिन लड़का है और उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है जिससे वह अपनी इस सच्चाई को छुपाने की कोशिश करता है. यह लड़की भास्कर की पहुंच से बाहर है, लेकिन फिर भी वह अपनी पूरी कोशिश करता है जिसे ट्रेलर में भी देखा जा सकता है.
ये भी पढ़े
बिग बॉस 13: शो से बाहर होते ही अरहान खान ने रश्मि देसाई को लेकर कही ये बड़ी बात
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई से पूछा- क्या मुझसे प्यार करती हो? ऐसे था रिएक्शन
Bigg Boss 13: अरहान खान हुए बिग बॉस के घर से बेघर, बुरी तरह रोई रश्मि देसाई
ो टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























