करवा चौथ पर छलनी हाथ में लिए Aishwarya Sharma ने दिए पोज, लाल साड़ी में नथ पहने दिखा रॉयल लुक
Karwa Chauth 2024: गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ पर कई फोटोज शेयर की. वो लाल रंग की साड़ी पहने हाथ बेहद खूबसूरत दिखीं.
Karwa Chauth 2024: टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ के मौके पर कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वो इन तस्वीरों में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. रोमांटिक ड्रामा शो 'गुम है किसी के प्यार में' में पत्रलेखा 'पाखी' की भूमिका निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी पहनी. उन्होंने ज्वेलरी भी पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगीं. उन्होंने अपने लुक को नथ, माथा पट्टी और बिंदी से कंप्लीट किया.
ऐश्वर्या ने शेयर की खूबसूरत फोटोज
उन्होंने एक कैप्शन में कुछ इमोजी का यूज करते हुए लिखा, 'हैप्पी करवा चौथ.' बता दें कि ऐश्वर्या ने एक्टर नील भट्ट के साथ साल 2021 में शादी की है. उनकी मुलाकात शो 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हुई थी. नील भट्ट ने भी ‘करवा चौथ’ के मौके पर पत्नी के लिए व्रत रखा. उन्होंने हाल ही में इस त्योहार के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी.
नील भट्ट ने रखा व्रत
उन्होंने कहा था, 'मेरे और ऐश्वर्या के लिए ‘करवा चौथ’ एक रस्म से बढ़कर है. ये हमारे प्यार का उत्सव है और हम एक-दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं, ये भी बताता है.'
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, 'हर साल जब हम दोनों व्रत रखते हैं तो हमें एक-दूसरे से मिलने वाली ताकत का अहसास होता है. ‘मेघा बरसेंगे’ के सेट पर हम अपने प्यार से जुड़े एक त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम शूटिंग के साथ अपनी भक्ति, हंसी और करवा चौथ के रिश्तों में आने वाले जादू को दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं इस दिन का जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं देता हूं.'
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या ने साल 2015 में कलर्स टीवी के ‘कोड रेड’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में जामवंती की किरदार में नजर आई थीं. साल 2020 में वे नील भट्ट के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' दिखीं.
इसके अलावा ऐश्वर्या 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. वो अपने पति नील भट्ट के साथ 'बिग बॉस 17' में भी नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें- Rakulpreet Karwachauth: कमर पर बेल्ट बांधकर रकुलप्रीत ने सेलिब्रेट किया पहला करवाचौथ, जैकी ने भी रखा व्रत