'लाल इश्क'' में मुख्य किरदार निभाएंगे अभिषेक वर्मा
अभिषेक ‘&टीवी’ पर हाल ही में लॉन्च हुए शो ‘लाल इश्क’ से वापसी कर रहे हैं. अभिषेक ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि वो इस सीरियल में काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली: टीवी अभिनेता अभिषेक वर्मा अपने अगले सीरियल ‘लाल इश्क’ में तान्या शर्मा के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे. स्टार प्लस के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में आदित्य भल्ला का किरदार निभाने वाले अभिषेक इन दिनों ब्रेक पर हैं. फैन्स उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस बीच उनके कमबैक की खबरें आ रही हैं.
अभिषेक ‘&टीवी’ पर हाल ही में लॉन्च हुए शो ‘लाल इश्क’ से वापसी कर रहे हैं. अभिषेक ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि वो इस सीरियल में काम कर रहे हैं. इस शो में मुख्य महिला किरदार निभा रही हैं तान्या शर्मा. तान्या इससे पहले ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी की बड़ी बेटी का किरदार निभा चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि तान्या इस सीरियल में एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे अपना सच्चा प्यार नहीं मिल पाता. जिसके बाद वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाती हैं और (अभिषेक वर्मा) के रुप में नया प्यार ढूंढ लेती हैं. मगर फिर एक दिन उस लड़की का पहला प्यार एक आत्मा के रूप में लौट आता है और उसे परेशान करने लगता है.
Source: IOCL





















