'ये है मोहब्बतें' में नहीं होगी 'आदि' की वापसी, 'उड़ान' का हिस्सा बनेंगे अभिषेक वर्मा
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की न्यूज के मुताबिक 'उड़ान' के मेकर्स ने अभिषेक वर्मा को अप्रोच किया है.

टीवी एक्टर अभिषेक वर्मा को स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में 'आदित्य भल्ला' का किरदार निभाने पर खान पहचान मिली है. 'ये है मोहब्बतें' को अलविदा कहने के बाद अभिषेक वर्मा इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं. लेकिन अब अभिषेक वर्मा के फैंस को जल्द ही बड़ी खुशकबरी मिलने वाली हैं.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की न्यूज के मुताबिक 'उड़ान' के मेकर्स ने अभिषेक वर्मा को अप्रोच किया है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है अभिषेक वर्मा जल्द ही कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले 'उड़ान' का हिस्सा बन सकते हैं.
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, ''अगर सब चीजें सही दिशा में जाती हैं तो अभिषेक वर्मा के फैंस को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा.'' रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अभिषेक वर्मा सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाते हुए नज़र आ सकते हैं. हालांकि अभिषेक वर्मा ने इस बात पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
बात अगर 'उड़ान' की करें तो यह इस वक्त सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. हाल ही में सीरियल की कहानी में 7 साल का लीप भी आया था, जिसके बाद शो में 'साथ निभाना साथियां' के अभिनेता मोहम्मद नाजिम की एंट्री हुई.
Source: IOCL























