Karthikeya 2 Box Office: कार्तिकेय 2 की कमाई में भारी उछाल, बॉक्स ऑफिस पर अब तक हुआ इतना कलेक्शन
Karthikeya 2 Collection: साउथ फिल्म कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में आए दिन लोगों को चौंका रही है.

Karthikeya 2 Box Office Collection: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की फिल्म कार्तिकेय 2 सुपरहिट साबित हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) आए दिन कमाई के नए कीर्तिमान हासिल कर रही है. हिंदी वर्जन में कार्तिकेय 2 की कमाई की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिसके तहत दूसरे सप्ताह के मगंलवार को कार्तिकेय 2 ने कमाल का कलेक्शन किया है. इस बात की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्शन ने सोशल मीडिया पर दी है.
बॉक्स ऑफिस पर कार्तिकेय 2 का धमाल जारी
कार्तिकेय 2 इस साल की एक और जबरदस्त साउथ फिल्म बनकर उभरी है. इस फिल्म की कहानी ने हर किसी का दिल जीत लिया है. साथ ही एक्टर निखिल सिद्धार्थ की अदाकारी ने भी फिल्म में जान फूंकी है. पिछले दो सप्ताह से कार्तिकेय 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है, जोकि फिलहाल थमने का नहीं ले रहा है. इस बीच फिल्म समीक्षकर तररण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कार्तिकेय 2 के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों को पेश किया है. ये कहा जाना बिल्कुल सही होगा कि कार्तिकेय 2 फिलहाल लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. दरअसल तरण आदर्श के मुताबिक कार्तिकेय 2 ने हिंदी वर्जन में बॉक्स ऑफिस पर दूसरे सप्ताह के मगंलवार को 1.15 करोड़ की कमाई है, जोकि सोमवार के 98 लाख के फिल्म कलेक्शन से काफी ज्यादा है. नॉन हॉलिडे पर कार्तिकेय 2 ये कमाल का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ है.
View this post on Instagram
अब तक कार्तिकेय 2 का हुआ इतना कलेक्शन
भगवान श्री कृष्ण से जुड़े अनसुने रहस्यों की गाथा कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात जाए तो वह काफी शानदार रहा है. एक्टर निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) की कार्तिकेय 2 ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वेल्ट में 17.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. मालूम हो कि इस फिल्म में हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अनुपम खेर की भी झलक देखने को मिलेगी.
Photos: बॉयफ्रेंड के साथ देर रात लंदन की सड़कों पर एंजॉय करती दिखीं 'कूल गर्ल' Amy Jackson
The Kashmir Files के बाद Karthikeya 2 के सुपरहिट होने पर बोले अनुपम खेर, कहा- मेरी तो निकल पड़ी...

Source: IOCL