Super Dancer Chapter 4 Finale: नीले रंग का लिबास पहने खूब थिरकीं Shilpa Shetty, दिखाई होश उड़ाने वालीं अदाएं
सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस वीडियो में शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. नीले रंग के लिबास में शिल्पा शेट्टी की अदाएं और भी कहर ढा रही हैं.

Shilpa Shetty Dance in Super Dancer Chapter 4: डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 (Super Dancer Chapter 4) के फिनाले की घड़ी आ गई है. फिनाले शूट किया जा चुका है और इस वीकेंड उनका टेलीकास्ट भी कर दिया जाएगा जिसके साथ ही पता चल जाएगा कि इस बार के सीजन का विनर आखिर कौन है. लेकिन फिनाले में कंटेस्टेंट तो कंटेस्टेंट शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की परफॉर्मेंस भी फैंस के होश उड़ा देगी. सुपर डांसर चैप्टर 4 फिनाले का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की परफॉर्मेंस की झलक दिखाई गई है. लेकिन झलक ऐसी है तो फिर पूरी फिल्म कैसी होगी इसका अंदाजा इस प्रोमो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है.
शिल्पा शेट्टी ने लगाई स्टेज पर आग
शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. नीले रंग के लिबास में शिल्पा शेट्टी की अदाएं और भी कहर ढा रही हैं. और उस पर उनका डास. इस वीडियो में शिल्पा ‘नदियों पार सजन दा ठाणा’ गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं और जमकर कातिल अदाओं का जादू दिखा रही हैं. अगर आपने अब तक शिल्पा की ये वीडियो नही देखी है तो जरा देखिए लेकिन दिल थाम कर.
View this post on Instagram
9 अक्टूबर को होगा फिनाले
रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 का फिनाले 9 अक्टूबर यानि कि इस शनिवार को टेलीकास्ट किया जाएगा. शिल्पा शेट्टी के साथ इस शो को अनुराग बसु और कोरियोग्राफर गीता कपूर जज कर रही हैं. वहीं जैसे ही सुपर डांसर चैप्टर 4 खत्म होगा उसके बाद शुरु हो जाएगा इंडिया बेस्ट डांसर सीजन 2 जिसे गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा जज करते हुए दिखाई देंगी. पिछले बार कुछ समय के लिए नोरा फतेही भी शो को जज करती दिखाई दी थीं. इसका पहला सीजन भी काफी सफल रहा था. औ अब दूसरा सीजन भी धमाकेदार होने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः मुसीबत में फंसे Aryan Khan के लिए Hrithik Roshan ने मोटिवेशनल नोट, कहा- अपनी अच्छाईयां मत खोना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























