इस अमीर सिंगर संग शादी रचाएंगी SRH की मालकिन काव्या मारन, रजनीकांत से भी है खास कनेक्शन
Kavya Maran Wedding: 'सनराइजर्स हैदराबाद' की सीईओ काव्या मारन इस वक्त अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि वो साउथ इंडस्ट्री के फेमस सिंगर अनिरुद्ध रविचंद्र संग साथ फेरे लेने वाली हैं.

Who is Anirudh Ravichander: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सीईओ काव्या मारन IPL के दौरान अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रही थी. साथ ही उनका नाम कई क्रिकेटर्स से भी जुड़ा था. लेकिन अब खबरें हैं कि काव्या जल्द ही साउथ इंडस्ट्री के फेमस सिंगर अनिरुद्ध रविचंद्र संग सात फेरे लेने वाली हैं.
एक साल से डेट कर रहे हैं काव्या-अनिरुद्ध
दरअसल एक रेडिट यूजर्स ने अपनी पोस्ट में दावा करते हुए लिखा है कि, " ये अनुमान है कि संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर और सन टीवी के कलानिधि मारन की बेटी और सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल टीम की मालकिन काव्या मारन रिलेशनशिप में हैं’ दोनों एक साल से डेट कर रहे हैं और अब दोनों अपना रिश्ता शादी में बदलना चाहते हैं. दोनों की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. हर कोई अब इस ग्रैंड वेडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
करोड़ों की मालकिन हैं काव्या मारन
Sunrisers Hyderabad की सीईओ काव्या मारन सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से वो क्रिकेट ग्राउंड पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार काव्या की संपत्ति करीब 409 करोड़ रुपए है. वहीं उनके पिता कलानिधि मारन सन टीवी नेटवर्क के मालिक हैं. उनकी कुल संपत्ति 19,000 करोड़ रुपये से अधिक है. ऐसे में काव्या के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं.
कौन हैं अनिरुद्ध रविचंदर?
बता करें अनिरुद्ध रविचंदर की तो वो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के टॉप म्यूजिक कंपोजर्स और सिंगर में से एक हैं. जो असली फेम धनुष संग गाना ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ करके मिला था. आज वो भी अपने दम पर करोड़ों के मालिक बन चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संपत्ति करीब 50 करोड़ रुपए हैं. बता दें कि अनिरुद्ध का साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से भी करीबी रिश्ता है. वो रजनीकांत के भतीजे हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















