Pushpa 2: 'पुष्पा 2' का फर्स्ट हाफ हुआ बनकर तैयार, 'लॉक्ड, लोडेड एंड पैक्ड विथ फायर' के साथ सामने आया नया पोस्टर
Pushpa 2 First Half Locked: 'पुष्पा 2: द रूल' के फर्स्ट हाफ कंपलीट होने की जानकारी दी है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट में इजाफा कर दिया है. अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी.
Pushpa 2 First Half Locked: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 6 दिसंबर 2024 को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्म के कुछ गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब मेकर्स ने 'पुष्पा 2: द रूल' के फर्स्ट हाफ कंपलीट होने की जानकारी दी है जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट में इजाफा कर दिया है.
'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'पुष्पा 2: द रूल' का पहला भाग लॉक्ड, लोडेड और फायर से भरा हुआ है. इतिहास बनते देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि पुष्पा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी. ये भारतीय सिनेमा में एक नया चैप्टर लिखेगी. 6 दिसंबर 2024 से सिनेमाघरों में.
View this post on Instagram
'पुष्पा 2: द रूल' की स्टार कास्ट
बता दें कि 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन एक बार फिर अपने पॉपुलर किरदार पुष्पराज के रूप में नजर आएंगे. कहानी में नई चुनौतियाँ और संघर्ष शामिल होंगे, जो दर्शकों को सीटों से बांधे रखेंगे. रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. फिल्म के गाने पहले से ही दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. सॉन्ग ‘सूसेकी’ ने यूट्यूब पर 250 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.
2021 की फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है 'पुष्पा 2: द रूल'
'पुष्पा 2: द रूल' ने अपने रिलीज से पहले ही धमाका कर दिया है. फिल्म ने प्री-रिलीज बिजनेस ने 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. 'पुष्पा 2: द रूल' साल 2021 की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया था और इसका सीक्वल भी वहीं डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: National Film Awards 2024: ऋषभ शेट्टी को 'कांतारा' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड, इन दिग्गजों को भी किया गया सम्मानित