Himesh Reshammiya के एक गाने की वजह से पकड़ा गया था असली हीरे का चोर, जानें किस्सा
हिमेश रेशमिया ने अपने अब तक के करियर में बहुत से सुपरहिट गाने दिए हैं. हिमेश के एक मशहूर गाने की वजह से एक असली चोर को मुंबई पुलिस ने पकड़ा था.

मशहूर सिंगर-कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उनके गाने दर्शको को झूमने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन हिमेश के एक गाने की वजह से कोई फिल्मी चोर नहीं बल्कि असल जिंदगी का चोर पुलिस के हाथों लग गया था. ये बात है 2006 की, जब एक आदमी मुंबई के एक बार में गया. वहां उसे ऑर्केस्ट्रा की एक सिंगर बहुत खूबसूरत लगी और 2 शाम में ही उस आदमी ने बार में 1 लाख रुपये खर्च कर दिए.
View this post on Instagram
कुछ दिनों बाद वो शख्स उसी बार में फिर आया और हिमेश के गाने 'हमको दीवाना कर गए' पर नाचती हुई डांसर को अपने पास बुलाया और शराब के नशे में बार-बार उसी गाने को दोहराने के लिए कहा. वहां मौजूद दूसरे ग्राहकों ने जब इस बात पर ऐतराज जताया तो उस आदमी ने जेब से हजार रुपये के नोटों की गड्डी निकाल ली और जिद्द पर अड़ गया कि यही गाना बजेगा. उस वक्त उन ग्राहकों में पुलिस का एक मुखबिर भी बैठा हुआ था, ये देखते हुए उसने तुरंत क्राइम ब्रांच को फोन कर दिया.
View this post on Instagram
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जब उस आदमी को पकड़ा तब पता चला कि उसका नाम दिवेश बोर्स था, जो एक बढ़ई था. वो मुंबई के एक मशहूर ज्वैलर के पास काम करता था. उस ज्वैलर का परिवार उन दिनों फॉरेन ट्रिप पर गया हुआ था, उनकी गैरमौजूदगी में दिवेश ने चोरी की. जिसकी खबर ज्वैलर और उसके परिवार को भी नहीं थी. इतना ही नहीं, दिवेश के पास से 30 लाख रुपये के हीरे पकड़े गए. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के एक गाने की दीवानगी की वजह से ये हीरों का चोर पकड़ा गया.
यह भी पढ़ेंः Raveena Tandon ने Ranveer Singh को कर दिया था फिल्म के सेट से बाहर, जानें किस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























