Shanaya Kapoor ने बिकिनी में कराया ऐसा फोटोशूट, देखकर अटक जाएंगी सांसे
शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम(Shanaya Kapoor Instagram) पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की तो हंगामा ही मच गया. हंगामा मचना लाज़िमी भी था क्योंकि इस फोटोशूट में शनाया ने ऐसी अदाएं चलाईं कि देखकर आपकी भी सांसे अटक जाएगी.

शनाया कपूर(Shanaya Kapoor) बॉलीवुड में एंट्री करेंगी ये ऐलान तो हो चुका है लेकिन फिलहाल वो एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल नहीं हैं. लेकिन इंस्टाग्राम पर शेयर उनकी हर पोस्ट टॉप एक्ट्रेस के दिलों की भी धड़कनें बढ़ा देती होंगी. शनाया फिल्मों में डेब्य़ू से पहले खूब तैयारी कर रही हैं और किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. ये बात उन्होंने हाल ही में कराए नए बिकिनी फोटोशूट से साबित कर दी है. उन्होंने बता दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं और अब वो पहले से इंडस्ट्री में मौजूद हीरोइनों को कड़ी टक्कर देने आ रही हैं.
बिकिनी में कराया फोटोशूट
बुधवार को शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम(Shanaya Kapoor Instagram) पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की तो हंगामा ही मच गया. हंगामा मचना लाज़िमी भी था क्योंकि इस फोटोशूट में शनाया ने ऐसी अदाएं चलाईं कि देखकर आपकी भी सांसे अटक जाएगी. शनाया ने बिकिनी पहनी है और साथ ही एक बड़ा सा हैट भी लिया है. ये फोटोशूट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
View this post on Instagram
इस वीडियो से एक बात तो साफ है कि शनाया ने बॉलीवुड की बिकिनी गर्ल्स की वाकई छुट्टी कर दी है.
टूथब्रश करते हुए आईं नजर
View this post on Instagram
शनाया कपूर को जब भी सोशल मीडिया के जरिए यूजर्स ने देखा है तो उन्हें केवल ग्लैमरस, बोल्ड और स्टाइलिश अंदाज में ही देखा है. और अपने इसी स्टाइल की बदौलत शनाया ने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी बना ली है. वहीं इस बार शनाया ने बाकी तस्वीरों से काफी अलग फोटो शेयर कर फैंस को चौंका दिया है. एक्ट्रेस बनने जा रहीं शनाया ने ब्रश करते हुए फोटो शेयर की है जिसमें 4 अलग अलग तस्वीरों का कोलाज बनाया गया है. शनाया की ये तस्वीर सामने आने के बाद फैंस भी मजेदार कमेंट करने के साथ साथ रिएक्शन दे रहे हैं. और उन्हें उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः तस्वीर पोस्ट कर सोशल मीडिया पर फिर छाईं Suhana Khan, सहेली Ananya Pandey से लेकर Shanaya Kapoor तक ने ऐसे किया रिएक्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























