संजय लीला भंसाली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' के लिए नेटफ्लिक्स से की डील, बनाएंगे 7 एपिसोड वाली वेब सीरीज
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्ल के साथ एक डील की है. इस डील के तहत संजय लीला भंसाली अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं. ये 7 एपिसोड की वेब सीरीज होगी. वह इसे लेकर एक्साइटेड हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपनी एक प्रोजेक्ट बनाने का ऐलान किया है. यह एक वेब सीरीज होगी. इस सीरीज का नाम 'हीरामंडी' होगा. हीरामंडी संजय लीला भंसाली का पैशन प्रोजेक्ट है. इसके 7 एपिसोड होंगे. इसका पहला एपिसोड खुद संजय लीला भंसाली डायरेक्टर करेंगे जबकि अन्य 6 एपिसोड विभु पुरी करेंगे.
ये वेब सीरीज आजादी से पहले के भारत के जिले हीरामंडी की वेश्याओं की कहानियों और छिपी सांस्कृतिक वास्तविकता पर आधारित होगी. यह कोठों में प्यार, विश्वासघात, उत्तराधिकार और राजनीति के बारे में एक सीरीज है. ये सीरीज संजय लीला भंसाली के ट्रेडमार्क बडे़ सेट, कई बड़े पात्र और सॉलफुल फंपोजिशन का वादा करती है.
मील का पत्थर है ये सीरीज
'हीरामंडी' के बारे में संजय लीला भंसाली ने कहा, "हीरामंडी एक फिल्ममेकर के रूप में मेरी जर्नी में एक जरूरी मील का पत्थर है. यह एक एपिक है, जो लाहौर के दरबारियों पर आधारित अपनी तरह की पहली सीरीज है. यह एक महत्वाकांक्षी, भव्य और सर्वव्यापी सीरीज है; इसलिए मैं इसे बनाने के लिए नर्वस होने के साथ-साथ एक्साइटेड भी हूं."
एक्साइटेड हैं संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली ने आगे कहा,"मैं नेटफ्लिक्स के साथ अपनी साझेदारी और हीरामंडी को दुनिया भर के दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं."
Words aren't enough to explain how excited we are that Sanjay Leela Bhansali is partnering with us for this epic Netflix Original series but these emojis come pretty close 🤯😮🌟🎊🎉💥🤸🔥🥳🙌💯🥺👀🤩#Heeramandi #SLB #Netflix @bhansali_produc
— Netflix India (@NetflixIndia) August 10, 2021
फ्री में काम करने के लिए तैयार आलिया
वहीं, आलिया भट्ट का कहना है कि वह हीरामंडी में कोई भी किरदार निभाने के लिए फ्री में काम करने के लिए तैयार हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आलिया भट्ट ने संजय लीला भंसाली से कहा है,"हीरामंडी में कोई भी रोल मुझे दे दीजिए और मैं इसे फ्री में करूंगी."
नेटफ्लिक्स कर रहा है प्रोड्यूस
हालांकि संजय लीला भंसाली ने इस आलिया के इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. पोर्टल से जुड़े ने कहा है," ये अमिताभ बच्चन की तरह नहीं जिन्होंने ब्लैक के लिए फ्री में काम किया क्योंकि प्रोड्यूसर्स के पास पैसे नहीं थे. हीरामंडी का प्रोड्यूसर नेटफ्लिक्स है. इसमें काम करने वाले हर एक्टर को उसकी फीस मिलेगी."
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























