एक्सप्लोरर
22 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी रिचा चड्ढा की ‘Madam Chief Minister’, कल इस वक्त रिलीज़ होने जा रहा है ट्रेलर
अनलॉक प्रक्रिया के दौरान सिनेमाघर खुल चुके हैं. लिहाड़ा रिचा चड्ढा(Richa Chadha) की इस फिल्म को थियेटर में ही रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 22 जनवरी को एक साथ पूरे देश में रिलीज़ होगी. जिसको लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित हैं.

source - twitter
नए साल में रिचा चड्ढा(Richa chadha) कई फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. हाल ही में उनकी शकीला रिलीज हुई थी और अब उनकी एक और अपकमिंग मूवी मैडम चीफ मिनिस्टर(Madam Chief Minister) की रिलीज़ का मुहूर्त भी तय हो गया है. इस फिल्म में रिचा एक महिला पॉलिटिशन के किरदार में होंगी. हाल ही में इसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है. जो अपने आप में ही फिल्म के बारे में काफी कुछ कह देता है. सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज़ अनलॉक प्रक्रिया के दौरान सिनेमाघर खुल चुके हैं. लिहाड़ा रिचा चड्ढा की इस फिल्म को थियेटर में ही रिलीज किया जा रहा है. फिल्म 22 जनवरी को एक साथ पूरे देश में रिलीज़ होगी. जिसको लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में वो अब तक निभाए गए अपने बाकी किरदारों से काफी अलग नजडर आने वाली हैं. वो एक राजनेता के किरदार में होंगी. हाल ही में 2 पोस्टर भी रिलीज़ किए जा चुके हैं जिनमें रिचा का लुक साफ नज़र आ रहा है.
source - twitter रिचा चड्ढा पोस्ट में हाथ में झाडू पकड़े हुए नज़र आ रही हैं लेकिन चेहरे पर आत्मविश्वास गजब का दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म यूपी की मुख्यमंत्री रहीं मायावती के संघर्ष और जीवन पर आधारित है. जिसकी शूटिंग भी लखनऊ में ही हुई है. रिचा चड्ढा के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, मानव कौल जैसे सितारे भी नज़र आएंगे, कल रिलीज़ होगा ट्रेलर
source - twitter रिचा चड्ढा पोस्ट में हाथ में झाडू पकड़े हुए नज़र आ रही हैं लेकिन चेहरे पर आत्मविश्वास गजब का दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म यूपी की मुख्यमंत्री रहीं मायावती के संघर्ष और जीवन पर आधारित है. जिसकी शूटिंग भी लखनऊ में ही हुई है. रिचा चड्ढा के अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, मानव कौल जैसे सितारे भी नज़र आएंगे, कल रिलीज़ होगा ट्रेलर इस फिल्म के 2 पोस्टर के बाद अब इसके ट्रेलर का इंतज़ार हो रहा है. जो कल खत्म हो जाएगा. कल मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया जाएगा. फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं जो लोगों को काफी पसंद आई थीं. कहा जा रहा है कि सुभाष कपूर ओटीटी पर भी एक फिल्म रिलीज़ करेंगे जो राजनीति पर ही आधारित होगी. ज्यादा जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोल हूमा कुरैशी को ऑफर किया जा चुका है.'MADAM CHIEF MINISTER' TRAILER DROPS TOMORROW... Second poster of #MadamChiefMinister - starring #RichaChadha - unveiled... Directed by Subhash Kapoor... Produced by Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Naren Kumar and Dimple Kharbanda... 22 Jan 2021 release. pic.twitter.com/iHlhIv7tqs
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 5, 2021
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL



























