UAE का गोल्डन वीजा मिलने की खुशी में Kamal Haasan ने शेयर किया ये पोस्ट
Kamal Haasan UAE Golden Visa: कमल हासन को यूएई की गोल्डन वीजा मिल गया है. इससे पहले भी बॉलीवुड से लेकर दक्षिण फिल्मों के कई सितारों को ये वीजा मिल चुका है.

Kamal Haasan Gets UAE Golden Visa: कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म 'विक्रम' (Vikram) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. अब ओटीटी पर भी ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. कमल हासन का इस फिल्म में एक्शन अवतार देखने को मिला जिसने उनके फैंस को हैरत में डाल दिया. फिल्म के प्रमोशन के लिए कमल हासन जब दुबई गए थे, उस दौरान संयुक्त अरब अमीरात ने तमिल अभिनेता को अपना प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा दिया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है.
कमल हासन को मिला यूएई का गोल्ड वीजा:
कमल हासन ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'मैं संयुक्त अरब अमीरात से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. दुबई में जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेनर्स अफेयर्स ऑफिस के दौरे के लिए जीडीआरएफए के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अहमद अल मर्री को धन्यवाद करता हूं. प्रतिभाओं और रचनात्मक लोगों का समर्थन करने के लिए दुबई फिल्म और टीवी आयोग का शुक्रिया.'
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के अनुसार कमल हासन यूएई प्रशासन की 2019 में गोल्डन वीजा देने के लिए पहली पसंद थे, लेकिन कोरोना महामारी और अन्य राजनीतिक और व्यावसायिक कारणों के चलते एक्टर को ये मिल नहीं पाया था. कमल हासन के अलावा नसीर, विजय सेतुपति, मामूटी, मोहनलाल, आमला पॉल, दुलकर सलमान, वेंकट प्रभु और शाहरुख खान के पास भी यूएई का गोल्डन वीजा है.
विक्रम थी कमल हासन की हालिया रिलीज फिल्म:
बता दें, लोकेश कनगराज निर्देशित 'विक्रम' (Vikram) इन दिनों ओटीटी (OTT) पर धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर तो इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया ही था. फिल्म में सूर्या (Surya) का कैमियो रोल देखने को मिला था.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















