एक्सप्लोरर
रात को दो बजे दोस्तों ने भेजे Raju Shrivastava को Whatsapp पर गुड मॉर्निंग मैसेज तो हुई ऐसी मज़ेदार कॉमेडी
आज हम आपको एक कॉमेडी एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बेहद वायरल हुआ था. इस वीडियो में राजू एक परफॉरमेंस के दौरान चिर-परिचित अंदाज में मजेदार कॉमेडी करते नज़र आते हैं.

कॉमेडी में राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastav) की भी अलग पहचान है. वह मौजूदा दौर के सबसे हिट कॉमेडियन में से एक माने जाते हैं. उनके कॉमेडी के एक से बढ़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. आज हम आपको एक कॉमेडी एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बेहद वायरल हुआ था. इस वीडियो में राजू एक परफॉरमेंस के दौरान चिर-परिचित अंदाज में मजेदार कॉमेडी करते नज़र आते हैं. वीडियो की शुरुआत में वो कहते हैं कुछ बातें ऐसी लिखी होती हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता जैसे दीवारों पर लिख देते हैं कृपया बाएं हाथ से चलें. राजू बोले-मेरा बाप भी बाएं हाथ से नहीं चल सकता, मैंने कोशिश की मेरी कोहनी छिल गई. राजू ने आगे कहा, एक घर के बोर्ड लगा था बच्चे दो ही अच्छे, लेकिन जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो छह बच्चे खेल रहे थे. उन्होंने घर के मालिक से पूछा, बोर्ड तो दो बच्चों का लिखा है तो उसने कहा, मैं गलत नहीं लिखता, बच्चे दो ही अच्छे हैं. इसके बाद राजू ने व्हाट्सएप से परेशानी जाहिर की और बताया कि उनके दोस्त उन्हें रात को दो बजे गुड मॉर्निंग के मैसेज भेजते हैं.उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर इतनी रात में कोई गुड मॉर्निंग मैसेज क्यों भेजता है? राजू ने इसकी भी मजेदार वजह बताई और कहा कि देर रात जब दोस्त टॉयलेट जाने के लिए उठते हैं तो वो वहीं से गुड मॉर्निंग मैसेज पर सेंड का बटन क्लिक कर देते हैं. राजू की ये बात सुनकर सब खूब हँसे. इसके अलावा राजू ने प्राइवेट और सरकारी एयरलाइन्स की भी जबरदस्त तुलना की जिसे सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो के अंत से पहले राजू ने फिल्म दीवार के उस सीन का जिक्र किया जिसमें अमिताभ बच्चन ज्यादा पैसे देकर एक बिल्डिंग खरीद लेते हैं जिससे बिल्डिंग का मालिक भौंचक्का रह जाता है. वो वजह पूछता है तो मालूम चलता है कि उस बिल्डिंग में विजय (अमिताभ के किरदार का नाम) की मां ने मजदूरी की थी. राजू ने इस सीन में कॉमेडी का पुट एड करते हुए अपना वर्जन सुनाया और बताया कि अगर वो बिल्डिंग के मालिक की जगह होते तो क्या कहते. उन्होंने कहा वो विजय से कहते-मेरी दो तीन शहरों में और बिल्डिंग बन रही हैं, मां को कहना वहां भी मजदूरी करने आ जाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
Source: IOCL


























