सात समंदर पार इंडिया से दूर प्रियंका चोपड़ा ने मनाया करवाचौथ, रेड साड़ी में वायरल हो गईं तस्वीरें
प्लेन रेड साड़ी और रेड लिपस्टिक में प्रियंका का अवतार बेहद खूबसूरत था. उन्होंने गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ था. अपना स्टनिंग साड़ी अवतार दिखाने के अलावा प्रियंका पति निक जोनस के साथ भी रोमांटिक पोज़ देती नज़र आईं.

बुधवार को करवाचौथ का जादू सात समंदर पार भी रहा. बॉलीवुड की देसी गर्ल ने अमेरिका में करवाचौथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने पति निक जोनस की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा. प्रियंका ने करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जो कि वायरल होने में बिलकुल भी देर नहीं लगी.
View this post on InstagramHappy Karwa Chauth to everyone celebrating.❤️ I love you @nickjonas
प्लेन रेड साड़ी और रेड लिपस्टिक में प्रियंका का अवतार बेहद खूबसूरत था. उन्होंने गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ था. अपना स्टनिंग साड़ी अवतार दिखाने के अलावा प्रियंका पति निक जोनस के साथ भी रोमांटिक पोज़ देती नज़र आईं. इन तस्वीरों के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, करवाचौथ मनाने वाले सभी लोगों को ढेरों शुभकामनाएं. आई लव यू निक जोनस.
प्रियंका पिछले कुछ हफ्तों से जर्मनी में थीं जहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म मैट्रिक्स 4 की शूटिंग कर रही थीं. वह इसी हफ्ते अमेरिका पहुंची हैं. पिछले दिनों निक के साथ उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जो कि वायरल हुई थी.निक और प्रियंका ने 2018 में शादी की थी. दोनों ने इंडिया में भारतीय और क्रिश्चियन रीति-रिवाज़ों से एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना था. दोनों की मुलाकात 2017 में आयोजित हुए एक इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के दौरान हुई थी. निक प्रियंका को देखते ही उनके कायल हो गए थे.
प्रियंका जल्द ही नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'द वाइट टाइगर' में दिखेंगी जिसमें उनके अपोजिट राजकुमार राव नज़र आएंगे. यह फिल्म अरविंद अडिगा की बुकर प्राइज विजेता किताब पर आधारित है.इस फिल्म के डायरेक्टर रमीन बहरानी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























