Pathan में धांसू होगा Shah Rukh Khan का लुक, Aaryan Khan ड्रग्स केस के बाद पहली बार आए नजर
Shah Rukh Khan New Look: ये तो हम सभी को पता है कि शाहरुख खान फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं और अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, क्योंकि पठान (Pathan) में उनके लुक की पहली झलक सामने आ चुकी है.

Shah Rukh Khan New Look: पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) गायब चल रहे हैं. अक्टूबर में जब शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) पर ड्रग्स का मामला दर्ज हुआ था तभी से वह सोशल लाइफ से बिल्कुल दूर हैं.
सेलिब्रेशन का मौका हो या फिर कोई और, शाहरुख मीडिया से दूर से रहें. हालांकि आर्यन का मामला अब ठंडा हो गया है, तो पिता शाहरुख भी काम पर लौट आए हैं. दरअसल ये तो हम सभी को पता है कि शाहरुख इस वक्त अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं और अब उनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, क्योंकि पठान (Pathan) में उनके लुक की पहली झलक सामने आ चुकी है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
यह तस्वीर तब ली गई जब शाहरुख बुधवार को एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे. शाहरुख शाम लगभग 4:30 बजे सेट्स पर पहुंचे. यहां शाहरुख के आने से पहले सिक्यॉरिटी काफी टाइट कर दी गई थी. इसके बाद शाहरुख ब्लैक टीशर्ट में और लंबे बालों में नजर आए.
बता दें कि शाहरुख खान पिछली बार दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' (Zero) में नजर आए थे. तब से शाहरुख की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. अब उनकी अगली फिल्म 'पठान' रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख शुरू कर चुके हैं.

फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) नजर आने वाले हैं. अक्टूबर में 'पठान' की शूटिंग स्पेन में होनी थी लेकिन आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद इसे कैंसल कर दिया गया था. इस फिल्म के अलावा शाहरुख साउथ के डायरेक्टर एटली के साथ एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म में भी काम कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























