Pandya Store फेम सिमरन बुधरूप को मिली ऑनलाइन रेप की धमकी, दर्ज कराई एफआईआर
Online Rape Threats: पांड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस सिमरन को ऑनलाइन रेप की धमकियां मिल रही हैं. इससे परेशान होकर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है.

Simran Bhandrup Files FIR: टीवी शो पांड्या स्टोर (Pandya Store) में ऋषिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप (Simran Bhandrup) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. सिमरन इन दिनों सोशल मीडिया की वजह से बहुत परेशान हैं. उन्हें ऑनलाइन रेप की धमकियां मिल रही थीं. जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है. सिमरन ने उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है जो उन्हें उनके ऑनस्क्रीन किरदार के लिए ट्रोल कर रहे थे. सिमरन ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सिमरन ने कहा है कि शुरुआत में मैं सारे नेगेटिव कमेंट लाइटली लेती थी क्योंकि मेरा किरदार उस तरह की चीजें कर रहा था जिसे नापसंद किया जाता है. ऋषिता ने रावी और देव का रिश्ता तोड़ा था लेकिन चीजें तब बिगड़ गईं जब लोगों ने मुझे सोशल मीडिया पर गाली और रेप की धमकियां देना शुरू कर दिया. बहुत सारी चीजें होने लगीं.
दर्ज कराई एफआईआर
सिमरन ने आगे कहा कि तब मैंने पुलिस स्टेशन जाकर एफआईआर दर्ज कराई. ये 13-14 साल के बच्चों का ग्रुप है. इनके माता-पिता इन्हें पढ़ाई के लिए फोन देते हैं लेकिन ये बच्चे अपने माता-पिता के विश्वास का गलत फायदा उठाते हैं. उन्हें नहीं पता होता कि कहां रुक जाना चाहिए और क्या गलत है, तो वह ये चीजें करने लगते हैं.
सिमरन पहले भी इस तरह के मैसेज इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया था जिसमें धमकी वाले मैसेज थे. सिमरन ने कहा था कि मैं इन सभी बच्चों को बुलाने वाली हूं ताकि उनके पेरेंट्स को ये पता चल सके. इनके मा-बाप को पता होना चाहिए कि ये बच्चे सोशल मीडिया के नाम पर क्या करते हैं.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के टीजर में रोहित शेट्टी करते दिखे स्टंट, कहा- 'बच के कहां जाएगा..'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























