TOP Series On OTT: पंकज त्रिपाठी के आगे सब चित्त, 'क्रिमिनल जस्टिस 4' को मिले रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूज, बाकियों का रहा बुरा हाल
TOP Series On OTT: हाल ही में कुछ नई सीरीज रिलीज हुई हैं जिन्हें पिछले हफ्ते दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. इन्हें ओटीटी पर खूब देखा गया और कुछ को तो कम ही व्यूज मिले.

TOP OTT Series Of The Week: ओटीटी के दौर में लोगों को घर बैठे एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है. अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म पर हर जॉनर के शोज मौजूद हैं. वहीं हाल ही में कुछ नई सीरीज भी रिलीज हुई हैं जिन्हें पिछले हफ्ते दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. Ormax मीडिया ने पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई टॉप 5 सीरीज की लिस्ट जारी कर दी है.
क्रिमिनल जस्टिस 4
पंकज त्रिपाठी की सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. ये सीरीज 29 मई 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस सीरीज को 8.4 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस सीरीज में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, आशा नेगी, बरखा सिंह, श्वेता बसु प्रसाद और खुशबू अत्रे भी हैं.

हार्ट बीट सीजन 2
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'हार्ट बीट सीजन 2' है. ये सीरीज 22 मई को जियो हॉटस्टार पर आई थी और लोगों को पसंद भी आ रही है. हालांकि व्यूज के मामले में ये काफी पीछ रह गई है. दीपा बालू और अनुमोल स्टारर इस सीरीज को पिछले हफ्ते 2.2 मिलियन लोगों ने देखा है.

द लास्ट ऑफ अस सीजन 2
तीसरे नंबर पर हॉलीवुड सीरीज 'द लास्ट ऑफ अस सीजन 2' ने जगह बनाई है. 13 अप्रैल 2025 से शुरू हुई ये सीरीज साल 2023 की 'लास्ट ऑफ अस' का दूसरा सीजन है. ये भी जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल है जिसे 2.1 मिलियन बार देखा गया है.

है जूनून
जैकलीन फर्नांडिस और नील नितिन मुकेश की सीरीज 'है जूनून' काफी सुर्खियों में है. 16 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही ये वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. इसे पिछले हफ्ते 2 मिलियन व्यूज मिले हैं. इस सीरीज में बोमन ईरानी और सिद्धार्थ निगम भी अहम रोल में हैं.

कनखजूरा
सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही सीरीज 'कनखजूरा' भी दर्शकों की मस्ट वॉच लिस्ट का हिस्सा बन गई है. मोहित रैना और रोशन मैथ्यू स्टारर ये सीरीज 30 मई को ओटीटी पर आई थी. महज तीन दिन में ही इसे 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















