Netflix Announcement: मामला लीगल है से मिसमैच्ड तक, नेटफ्लिक्स ने अनाउंस किए अपने पॉपुलर शोज के नए सीजन
Netflix Announcement: नेटफ्लिक्स ने अपने पॉपुलर शोज के सेकंड सीजन की अनाउंसमेंटकी अनाउंसमेंट कर दी है. नेटफ्लिक्स पर अब फैंस को धमाकेदार शोज मिलने वाले हैं.

Netflix Announcement: नेटफ्लिक्स ने अपने पॉपुलर शोज के सेकंड सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है. नेटफ्लिक्स के द रॉयल्स, ब्लैक वारंट और मामला लीग है के दूसरे सीजन आने वाले हैं. वहीं रोमांस से भरपूर मिसमैच्ड का भी चौथा सीजन आने वाला है. नेटफ्लिक्स ने इस अनाउंसमेंट से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
द रायल्स और ब्लैक वारंट का धमाल
बता दें कि द रॉयल्स रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज है. इस सीरीज में ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर जैसे स्टार्स हैं. शो का पहला सीजन इस महीने की शुरुआत में ही रिलीज हुआ था. शो को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे. हालांकि, शो ने चार्ट में टॉप किया.
View this post on Instagram
वहीं ब्लैक वारंट की बात करें तो इसका पहला सीजन जनवरी में आया था. इस शो के 7 एपिसोड थे. इस शो में जहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा और अनुराग ठाकुर जैसे स्टार्स नजर आए थे. इस सीरीज को अच्छे रिव्यूज मिले थे.
View this post on Instagram
मामला लीगल है करेगा एंटरटेन
वहीं मामला लीगल है कि बात करें तो इसमें रवि किशन लीड रोल में थे. इस सीरीज को बहुत पसंद किया गया. इसमें कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिला था. मामला लीगल है का पहला पार्ट 2024 में आया था. शो के क्रिएटर समीर सक्सेना ने कहा, 'नए चैप्टर में नए केसेस देखने को मिलेंगे. शो में आपको फ्रैशनेस मिलेगी और पुराने सीजन का एसेंस बरकरार रहेगा.'
रोमांस में डूबने को हो जाइए तैयार
मिसमैच्ड की बात करें तो इस शो के तीन सीजन आ चुके हैं. शो को बहुत पसंद किया. सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित श्रॉफ के बीच रोमांस देखने को मिला. दोनों की रोमांटिक जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. शो का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था.
ये भी पढ़ें- Dipika Kakar Cancer: लिवर कैंसर के अलावा दीपिका कक्कड़ को है एक और बीमारी, आंखों में आंसू लिए बताया दर्द का हाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















