Superboys of Malegaon OTT Release: ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव', देश से विदेश तक मिल चुका है स्टैंडिंग ओवेशन
'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. रीमा कागती ने इसे डायरेक्ट किया है. इंडिया से लेकर टोरंटो तक इस फिल्म को खूब तारीफ मिली है.

Superboys of Malegaon STREAMING on Prime Video: 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म आज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को जिसने भी देखा उसने तारीफ की और स्टार रेटिंग भी अच्छी मिली. रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' को हर जगह स्टैंडिंग ओवशन भी मिला.
किस ओटीटी पर देखें 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव'
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने आज ही इसके स्ट्रीमिंग की अनाउंसमेंट की है. 25 अप्रैल यानि आज से 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म को इंडिया सहित 240 देशो में प्राइम वीडियो पर देखा सकता है.
'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे बेहतरीन कलाकार लीड रोल में हैं.
View this post on Instagram
'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' की कहानी
'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' फिल्म मालेगांव के एक शौकिया फिल्ममेकर नासिर शेख की जिंदगी पर आधारित है. मालेगांव के लोग अपनी रोजमर्रा की मुश्किलों से राहत पाने के लिए बॉलीवुड सिनेमा का सहारा लेते हैं. ऐसे में नासिर तय करता है कि वो मालेगांव के लोगों के लिए एक फिल्म बनाएगा. वो अपने दोस्तों को लेकर अपना सपना सच करने निकल पड़ता है. ये फिल्म न सिर्फ फिल्म बनाने की जद्दोजहद को दिखाती है, बल्कि दोस्ती की खूबसूरती को भी बखूबी बयां करती है.
इस फिल्म को 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला था. साथ ही, 36वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में यंग सिनेस्ट्स अवॉर्ड कैटेगरी में स्पेशल मेंशन से नवाजा गया. इसके अलावा, फिल्म को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित पहले नेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में बेस्ट फिल्म का सम्मान भी मिला.
यह अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ की ओरिजिनल फिल्म है, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म के निर्माता हैं रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती है. फिल्म की कहानी को वरुण ग्रोवर ने लिखा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















