(Source: ECI | ABP NEWS)
अब OTT पर भी हिट हुई 'सैयारा', लोग बोले- 'बेकार रील्स की वजह से थियेटर में नहीं देखी'
Saiyaara OTT Release: सैयारा ने ओटीटी पर रिलीज होते ही धूम मचा दी है. फिल्म को खूब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा जा रहा है और इसी के साथ इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है.

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’, हाल ही में ओटीटी के प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के ओटीटी जगत में प्रीमियर के बाद से इसे देखने की होड़ मच गई और इसी के साथ फिल्म में फिर से लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ गई है. वहीं फैंस सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बावजूद फिल्म का बचाव कर रहे हैं.
ओटीटी पर सैयारा मचा रही धूम
सैयारा 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है. जिन लोगों ने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा, उन्होंने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय किया और अपनी राय दी. नेटिज़न्स के फ़ैसले से पता चलता है कि ये फ़िल्म ओटीटी पर भी हिट हो गई है. एक ने लिखा, "सैयारा का सबसे बड़ा W इसका म्यूजक और स्क्रीन पर गूंजते जज्बात हैं, खासकर आखिरी 20 मिनट में... अहान और अनीत की एक्टिंग और उनकी केमिस्ट्री कमाल की थी... यह एक सदाबहार एल्बम है, खासकर 'हमसफ़र' और 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक, बेहद खूबसूरत."
Biggest W of #Saiyaara is the music and the emotions resonating through the screen esp the last 20 mins🥹
— Sowji⁷🍁🌈🌻 (@Gashinahere) September 12, 2025
ahaan and aneet were so good with the acting and their chemistry 🔥
Such an all timer album esp humsafar and saiyaara title track, so beautiful🫠pic.twitter.com/jTaNEgkcuc
एक अन्य ने लिखा, "सैयारा" वाकई एक बेहतरीन म्यूजिकल ड्रामा है! इसे तीसरी बार देख रहा हूं, फिर भी इसके हर पल को महसूस कर पा रहा हूं.”
Such a brilliant musical Saiyaara is! Watching it for the 3rd time still able to feel every second of it. #SaiyaaraOnNetflix
— Priyesh Yadav (@Priyeshwrites) September 11, 2025
एक और ने लिखा, "सैयारा अभी देख कर खत्म किया... यार, कैमरा वर्क कमाल का था और सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की थी! बेहतरीन!! धमाकेदार एल्बम!! यह वाकई एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लगा, जिसमें एक विज़न था, मोहित सूरी की सर्विस... ज़ाहिर है, केमिस्ट्री बहुत ज़बरदस्त थी और अनीत, माई गर्ल, तुमने तो मुझे अपने वश में कर लिया है."
Finished watching #Saiyaara rn.. MAN THE CAMERA WORK WAS CRAZY & cinematography? TOP NOTCH!! Banger Album!! It sure felt like an ambitious project with a vision, a Mohit Suri serve fr❤️🔥 The chemistry was intense like obviously AND Aneet my girl, you have me under your spell😭👍🎀
— Cɑsheω 𖹭 (@KashuPista) September 11, 2025
एक अन्य ने लिखा, "अजीब है, लेकिन सैयारा देखते हुए थिएटर में मेरा एक भी आंसू नहीं बहा, लेकिन आज दोबारा देखने के बाद बह गया. आखिरी क्रिकेट सीन ने मुझे रुला दिया."
um weird but i didn’t even dropped a single tear in theatre while watching saiyaara, but I DID TODAY after the rewatch. the last cricket scene made me cry. 🥹 #saiyaaraonnetflix #Saiyaara pic.twitter.com/Pm7zHI5Uj8
— tish (@dramaxcams) September 11, 2025
वहीं एक और ने लिखा, “ यह अजीब है कि कैसे कुछ लोगों ने सिनेमाघरों में रिलीज़ के दौरान सिर्फ़ कुछ घटिया रील्स की वजह से सैयारा को बेकार कर दिया. उम्मीद है कि अब जब यह नेटफ्लिक्स पर है, तो वे इसे ज़रूर देखेंगे.”
Funny how some people trashed #Saiyaara just because of a few dumb reels during its theatrical release. Hope they actually sit down and watch it now that it's on #Netflix:#SaiyaaraOnNetflix #SAIYAARAreview #AneetPadda #AhaanPanday https://t.co/qfYFtAuNzi
— Vikas Yadav (@vikasonorous) September 12, 2025
सैयारा के बारे में
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. ये फिल्म एक सरप्राइज ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इसने दुनिया भर में 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करते हुए रिकॉर्ड तोड़ दिए. वहीं ये अब की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय रोमांटिक फिल्म बन गई है.
यह फिल्म एक स्ट्रग्लिंग और परेशान म्यूजिशियन, कृष कपूर की कहानी है, जिसकी मुलाकात एक महत्वाकांक्षी पत्रकार और कवियत्री, वाणी बत्रा (अनीत पड्डा स्टारर) से होती है. साथ काम करते हुए, वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।. वरुण बडोला ने अहान उर्फ 'कृष कपूर' के पिता की भूमिका निभाई है. फिल्म में राजेश कुमार, गीता अग्रवाल, आलम खान और शैन ग्रोवर भी हैं.ये फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी.
Source: IOCL
























