Rubina Dilaik Battleground: 'बैटलग्राउंड' के लिए 15-16 घंटे शूटिंग करती हैं रुबीना दिलैक, बताया क्या था रियल चैलेंज
Rubina Dilaik Battleground: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों "बैटलग्राउंड" में मुंबई स्ट्राइकर्स की मेंटर के तौर पर नजर आ रही हैं. इसी बीच उन्होंने शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया है.

Rubina Dilaik Battleground: मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो "बैटलग्राउंड" में मुंबई स्ट्राइकर्स की टीम को लीड कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि शो में 'मुंबई स्ट्राइकर्स' की मेंटर होने के नाते उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती टीम मेंबर्स को एकजुट करना था.
रुबीना दिलैक ने शेयर किया शूटिंग एक्सपीरियंस
रुबीना दिलैक ने अपने शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि शूटिंग में बहुत मेहनत लगती है, लेकिन इसमें खुशियां और एक-दूसरे से जुड़ाव भी होता है. एक नाजुक सा धागा है जो हम सभी को जोड़कर रखता है. चाहे वो कंटेस्टेंट्स हों या मेंटर्स. इस भागदौड़ में भी एक खूबसूरती भरा तालमेल बन जाता है. शूटिंग 15-16 घंटे चलती है, जो फिजिकली थका देने वाली होती है, लेकिन फिर भी जोश, जुनून और सबका मिलकर काम करना इसे खास बना देता है. इस सफर के कुछ ऐसे पल हैं, जो हमेशा दिल में बसे रहेंगे.'
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक ने टीम के बारे में कहा ये
एक्ट्रेस ने अपने शो "बैटलग्राउंड" में 'मुंबई स्ट्राइकर्स टीम' को लीड करने के बारे में कहा, "हर कंटेस्टेंट की अपनी कहानी होती है, वे अलग-अलग जगहों से आते हैं. उनकी अपनी ताकतें और जिंदगी को देखने का अलग नजरिया होता है. ऐसे में सभी को एक ही लक्ष्य के लिए एकजुट करना आसान नहीं होता. लेकिन यहीं से असली परीक्षा शुरू होती है, जब आप सबकी बातें ध्यान से सुनते हैं. उन्हें समझते हैं, और ऐसा माहौल बनाते हैं जहां हर कोई खुद को जरूरी महसूस करे."
मेंटरशिप पर रुबीना दिलैक ने कहा
शो में मेंटरशिप को लेकर उन्होंने कहा कि मेंटरशिप का मतलब सिर्फ डायरेक्शन देना नहीं है, बल्कि किसी को यह समझने में मदद करना है कि उसका मजबूत पक्ष क्या है, किस चीज में वह पीछे है, और वो भीतर से कैसे आगे बढ़ सकता है. किसी के भीतर छुपी क्षमता को जगाना, न कि उस पर अपने नियमों को थोपना है.
उन्होंने कहा, "मैं खुशकिस्मत रही हूं कि मेरी जिंदगी में भी ऐसे अच्छे मेंटर्स रहे हैं जिन्होंने मुझे सही दिशा दी. अब मैं चाहती हूं कि मैं भी किसी और के लिए वही रोल निभाऊं."
View this post on Instagram
"बैटलग्राउंड" यहां हो रहा है स्ट्रीम
टीवी पर पॉपुलर शो "बैटलग्राउंड" इन दिनों चर्चा में बना हुआ है ये शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. बता दें 'बैटलग्राउंड' शो की अमेजन एमएक्स प्लेयर पर फ्री स्ट्रीमिंग है.
ये भी पढ़ें : बधाई हो के लिए घर की कुक के कपड़े पहनकर डायरेक्टर से मिलने गई थीं नीना गुप्ता, ऐसे मिला था रोल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























