OTT Release: रोमांटिक से डार्क कॉमेडी और सस्पेंस थ्रिलर तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज, फौरन नोट कर लें तारीख
OTT Release From 25th To 31st August: इस हफ्ते ओटीटी पर आपको एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलने वाली है. दरअसल इस बार अलग-अलग जॉनर की कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं.

अगस्त 2025 का आखिरी हफ़्ता शुरू हो गया है और ओटीटी लवर्स भी ये जानने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं कि इस वीक कौन सी नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो बता दें कि इस बार ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म पर 25 से 31 अगस्त कर कई जॉनर के एक्साइटिंग ओरिजिनल कंटेंट से भरी डार्क कॉमेडी, ज़बरदस्त थ्रिलर, इमोशनल ड्रामा और सुपरहीरो की कहानियां रिलीज हो रही हैं. चलिए देर किस बात की है इस हफ्ते रीलीज होन वाली सभी ओटीटी सीरीज और फिल्मों की लिस्ट चेक कर लेते हैं.
मेट्रो इन दिनों
अनुराग बसु द्वारा निर्देशित रोमांस एंथोलॉजी फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ चार अलग-अलग एज ग्रुप के जोड़ों की कहानी है. इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्पा, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थीं. वहीं अब ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ये नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को स्ट्रीम होगी.
माई डेड फ्रेंड ज़ो
माई डेड फ्रेंड ज़ो एक डार्क कॉमेडी-ड्रामा है, जो अफ़ग़ान वॉर की एक अनुभवी सैनिक मेरिट की कहानी है, जो पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) और सर्वाइवर गिल्ट से जूझ रही है. इसे आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर 28 अगस्त से देख सकेंगे.
माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज़: सीज़न 2
माई लाइफ विद द वाल्टर बॉयज़ का सीजन 2 आ गया है. दूसरे सीज़न में जैकी हॉवर्ड न्यूयॉर्क में एक उलझन भरी गर्मी के बाद सिल्वर फॉल्स लौटती है, और उम्मीद करती है कि उसे वाल्टर परिवार के साथ फिर से अपना घर मिल जाएगा. दस एपिसोड वाला यह सीज़न दिल को छू लेने वाला टीनएज ड्रामा है. इसे 28 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज
सबा आजाद सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज में महान कश्मीरी गायिका राज बेगम का किरदार निभा रही हैं. इसमें सोनी राजदान ने भी अहम भूमिका निभाई है.यह फिल्म न केवल राज बेगम की पर्सनल जर्नी को बयां करेगी, बल्कि उन महिलाओं को भी दिखाएगी, जिन्होंने सामाजिक बाधाओं को तोड़ने और रूढ़िवादी समाज द्वारा स्थापित रूढ़िवादिता को चुनौती देने का साहस दिखाया. ये 29 अगस्त को प्राइम वाडियो पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ
द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ 27 अगस्त से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिवली देखी जा सकेगी. इसके पहले तीन एपिसोड प्रीमियर के दिन ही जारी कर दिए जाएंगे. फिर 24 सितंबर को सीज़न के एंड से पहले हर बुधवार को नए एपिसोड जारी किए जाएंगे. द टर्मिनल लिस्ट: डार्क वुल्फ में टेलर किट्सच, क्रिस प्रैट, टॉम हॉपर और रोना-ली शिमोन ने अहम रोल प्ले किया है. सपोर्टिंग एक्टर्स में रॉबर्ट विज़डम, ल्यूक हेम्सवर्थ, डार सलीम, शिराज ज़ारफती और जेरेड शॉ शामिल हैं.
द थर्सडे मर्डर क्लब
द थर्सडे मर्डर क्लब रिचर्ड ओस्मान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है. यह सीरीज़ क्लब के चार सदस्यों की कहानी है जो सालों तक काल्पनिक हत्याओं के बारे में पढ़ने और उन्हें सुलझाने के बाद खुद को एक असली हत्या के रहस्य में फँसा पाते हैं. ये नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।
थंडरबोल्ट्स
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की लेटेस्ट एडिशन थंडरबोल्ट्स थिएटर् के बाद अब ओटीटी पर धमाका करने आ रही है. ये फिल्म 22 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई थी हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर खास परमफॉर्म नही कर पाई थी और ये महज 382 मिलियन डॉलर का ही कलेक्शन कर पाई थी. अब ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है. सुपरहीरो फिल्मों के शौकिन इसे जियो हॉटस्टार पर 27 अगस्त से देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें:-'वो आ रही है...', दो साल के इंतजार के बाद Naagin 7 की पहली झलक आई सामने, जानें- कब होगा एकता कपूर के शो का प्रीमियर?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















