Oscar Winning Film: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है ऑस्कर विनिंग फिल्म 'अनोरा', आज ही देख डालिए
Oscar 2025: लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था. जिसमें कई फिल्में नॉमिनेट हुई थीं. सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए 'अनोरा' बेस्ट फिल्म बन गई है.

Anora On Which Platform: 97वें अकादमी अवॉर्ड का आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ. जहां पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सारी बड़ी हस्तियां पहुंची थीं. इस बार ऑस्कर को कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्ट किया. ऑस्कर में इस बार फिल्म अनोरा ने बाजी मारी है. इस फिल्म ने एक दो नहीं बल्कि 5 अवॉर्ड जीते हैं. ये फिल्म बेस्ट फिल्म बनी है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या खास था कि इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला है तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख डालिए. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है.
ऑस्कर विनिंग अनोरा बीते साल नवंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. जिसकी वजह से इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने में काफी समय लग गया था. इस फिल्म में माइकी मेडीसन लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं और उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है.
View this post on Instagram
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है अनोरा
ऑस्कर विनिंग अनोरा अभी रेंट पर अवेलेबिल है. इस फिल्म को एप्पल टीवी और अमेजन प्राइम वीडियो पर खरीदकर देख सकते हैं. साथ ही ये फिल्म 17 मार्च को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. ये पहली बार होगा जब अनोरा इंडिया में किसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी.
ये है कहानी
अनोरा की कहानी की बात करें तो ये एक सेक्स वर्कर के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसकी मुलाकात एक अमीर रूसी आदमी से होती है. दोनों को प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं. जब ये खबर लड़के की फैमिली को पता चलती है तो वो उनकी शादी रद्द करवाने के लिए न्यूयॉर्क आ जाते हैं.
अनोरा में मिकी मैडिसन,पॉल वेइसमैन, युरी बोरिसोव, लिंडसे नॉर्मिंगटन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म को सीन बेकर ने डायरेक्ट किया है. अनोरा ने ऑस्कर में अपना सिक्का जमाया है इस साल.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















