कभी बनना चाहती थीं वकील, फिर मिर्जापुर की 'गोलू' बन चमक गई किस्मत, आज बेशुमार दौलत की मालकिन हैं श्वेता त्रिपाठी
Shweta Tripathi Net worth: मिर्जापुर की 'गोलू' यानी श्वेता त्रिपाठी रियल लाइफ में काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं. चलिए यहां एक्ट्रेस की नेटवर्थ के साथ इनकम भी जानते हैं.

मिर्जापुर में ‘गोलू गुप्ता’ का किरदार निभाकर श्वेता त्रिपाठी ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है. आज वे ओटीटी पर छाई हुई हैं. इसी के साथ श्वेता त्रिपाठी रियल लाइफ में काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं. चलिए यहां आज एक्ट्रेस के करियर से लेकर नेटवर्थ तक सब जानते हैं.
श्वेता त्रिपाठी एक्टर नहीं वकील बनना चाहती थीं
श्वेता त्रिपाठी एक्टर नहीं बनना चाहती थी. दरअसल वे वकालत करना चाहती थीं. जबकि उनके माता-पिता का सपना उन्हें आईपीएस अफसर बनाने का था. वैसे उन्होंने वकील बनने के लिए एंट्रेस एग्जाम भी क्वालीफाई किया था. फिर उन्होंने निफ्ट से बैचलर ऑफ डिजाइनिंग की डिग्री ली. हालांकि श्वेता की तकदीर में ना वकील बनना और ना फैशन इंडस्ट्री में किस्मत चमकाना लिखा था. उनकी किस्मत में तो एक्टिंग में आना लिखा था.
View this post on Instagram
मुंबई में किया काफी संघर्ष
फिर क्या था श्वेता किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गई. हालांकि यहां उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. पहले उन्होंने एक फोटो एडिटर का काम किया. फिर असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोडक्शन असिस्टेंट की नौकरी भी की. हालांकि धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई और श्वेता को छोटो-मोटे रोल ऑफर होने लगे. उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया और कई फिल्में भी की. वे मसान, हरामखोर, गॉन केश, रात अकेली है और द इललीगल जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. फिर उन्हें मिर्जापुर मिली और इसने उनकी किस्मत ही बदल दी.
View this post on Instagram
मिर्जापुर ने बना दिया स्टार
मिर्जापुर सीरीज ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज है. इस शो में श्वेता त्रिपाठी ने 'गजगामिनी गुप्ता' उर्फ 'गोलू' का किरदार निभाया है. सीरीज में 'गोलू' यानी श्वेता त्रिपाठी का बिंदास अंदाज दर्शकों को खूब पसंद हाथा. हाथों में पिस्तौल लिए गोलू गुप्ता ने खूब गोलियां चलाई, उनके इस अवतार के दर्शक फैन हो गए. ये सीरीज श्वेता के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और वे रातों-रात ओटीटी स्टार बन छा गईं.
श्वेता त्रिपाठी की नेटवर्थ कितनी है
श्वेता त्रिपाठी आज आलीशान जिंदगी जीती हैं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये है. वे फिल्मों और सीरीज से मोटी फीस वसूलती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल श्वेता मिर्जापुर के चौथे सीजन में बिजी हैं.
टॉप हेडलाइंस

