Mahavatar Narsimha OTT: ओटीटी पर कहां रिलीज होगी इतिहास रचने वाली महावतार नरसिम्हा? जानें कब देख पाएंगे
महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एनिमेशन फिल्मों की दुनिया में सबसे आगे निकल गई है.

एनिमेटेड महावतार नरसिम्हा थिएटर में 25 जुलाई को रिलीज हुई. फिल्म रिलीज के साथ ही धमाका मचा रही है. फिल्म ने 10 दिनों में ही 90 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है. इस फिल्म को लेकर फैंस में बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी.
ओटीटी पर कब और कहां देख पाएंगे महावतार नरसिम्हा?
फिल्म की थिएटर रिलीज के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म की ओटीटी की रिलीज को लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन तो नहीं है लेकिन ट्रेड एनालिस्ट रोहित जयसवाल ने फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट दिए हैं. उन्होंने बताया कि पचास परसेंट चांसेस हैं फिल्म का हिंदी वर्जन जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो. वहीं रीजनल भाषा जैसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वाली फिल्में दूसरे प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगीं.
बता दें कि फिल्म को Hombale Films ने प्रोड्यूस किया है. Hombale Films की फिल्मों के हिंदी वर्जन पहले जियो हॉटस्टार पर ही रिलीज हुए थे. फिल्म सालार और राजकुमारा के हिंदी वर्जन जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसी कारण से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि महावतार नरसिम्हा का भी हिंदी वर्जन जियो हॉटस्टार पर आए.
वहीं खबरें हैं कि फिल्म को सितंबर में ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है. आमतौर पर क्योंकि थिएटर में होने के 8 हफ्ते के बाद किसी भी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाता है.
महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ कमाए थे. लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई बढ़ी. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला. फिल्म ने दूसरे दिन 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़, चौथे दिन 6 करोड़, पांचवें दिन 7.7 करोड़, छठे दिन 7.7 करोड़, सातवें दिन 7.5 करोड़, आठवें दिन 7.7 करोड़, नौवें 15 करोड़ की कमाई की. दसवें दिन तो फिल्म के 23 करोड़ की कमाई करने की खबरें हैं.
ये भी पढ़ें- ‘सैयारा’ नहीं थमने वाली, तीसरे संडे भी मचा दिया गदर, जानें- क्या बन पाई 300 करोड़ी फिल्म?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















