'पॉपुलैरिटी का सस्ता साधन है गाली या अश्लीलता', महारानी के राइटर बोले- लोगों के पास कंटेंट की कमी है
Maharani: महारानी 4 का टीजर रिलीज हो चुका है. बिहार की राजनीति पर आधारित सीरीज के टीजर में सत्ता के खेल, धोखा के साथ रोमांच का लंबा सफर देखने को मिला.

Maharani: फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन लेखकों का नाम आए तो लोकप्रिय वेब सीरीज ‘महारानी’ की कहानी को गढ़ने वाले लेखक उमाशंकर सिंह का जिक्र होना लाजमी है. बिहार की राजनीति को मनोरंजक अंदाज में दर्शकों के सामने रखने वाले लेखक ने हाल ही में कंटेंट को लेकर बात की.
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने हालिया अश्लील जोक्स मामले का जिक्र करते हुए इसे आसानी से और शॉर्टकट तरीके से सफलता या पॉपुलैरिटी पाने का तरीका बताया.
उन्होंने बताया कि वास्तव में ये सब कंटेंट का खेला है. उन्होंने कहा, "अब एकदम अलग और नए कंटेंट की फेर में सभी गाली और अश्लीलता को शामिल कर रहे हैं. ये एक तरह से कंटेंट की कमी की ओर भी इशारा करता है."
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि ऐसे मामलों को अपनी मौत मर जाने देना चाहिए. यदि कोई मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता या अभद्रता करता है, तो इसको ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए. हालांकि, अच्छी बात है कि समाज का एक बड़ा हिस्सा इस पर रिएक्ट कर रहा है और इस पर सवाल भी कर रहा है.'
View this post on Instagram
'कॉमेडी का स्तर इतना गिर चुका'
शो के एक एपिसोड का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया, 'हंसाने या मनोरंजन के नाम पर किसी छोटे बच्चे की बीमारी का मखौल उड़ाने पर मैं ना केवल आहत हुआ, बल्कि हैरत में हूं कि कॉमेडी का स्तर इतना गिर चुका है. दरअसल, समय रैना के शो में एक बच्चे की बीमारी का मजाक उड़ाया गया था, जहां उसके इलाज पर लगभग 10 करोड़ रुपये लगने थे.
उन्होंने कहा, 'मैं हैरत में पड़ गया कि किस तरह से कॉमेडी के नाम पर ये लोग दो या चार महीने के बच्चे की किसी बीमारी का मजाक उड़ा रहे थे. तो ये कैसा मजाक है? इस पर क्या सच में हंसने वाली कोई बात है? सच तो ये है कि कॉमेडी का स्तर काफी गिर चुका है यह चीजें ये भी दिखाती हैं कि काफी हद तक कॉमेडी अब गाली और अश्लीलता में सिमट गई है.'
पॉजिटिविटी से भरी महारानी के लेखक ने कहा, 'दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है. फ्रेश कंटेंट भले ही समस्या रही हो मगर एक दिन वो समय या दौर भी वापस आएगा, जब मनोरंजन का मतलब केवल मनोरंजन ही होगा. आज या इस समय जब हम इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं तो शायद कोई ऐसी कहानी गढ़ रहा होगा.'
इस बीच बता दें, 'महारानी 4' का टीजर आउट हो चुका है, जिसमें एक बार फिर से रानी भारती (हुमा कुरैशी) नई चुनौतियों के साथ वापसी करती नजर आईं.
ये भी पढ़ें- Celebrity Masterchef Fight: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हाथापाई, अर्चना गौतम ने राजीव अदातिया को पैरों से मारा
Source: IOCL






















