Khauf Release Date: सस्पेंस और हॉरर से भरपूर सीरीज 'खौफ' की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें- कब और कहां देख सकेंगे
Khauf Release Date Announced: प्राइम वीडियो ने अपनी हॉरर और सस्पेंस से सीरीज़ खौफ़ के प्रीमियर की तारीख़ अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं ये कब से स्ट्रीम होगी.

Khauf Release: सस्पेंस हॉरर सीरीज़ 'खौफ' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली इसकी प्रीमियर डेट अनाउंक कर दी गई है. ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने एक पोस्ट शेयर कर खौफ की रिलीज डेट का ऐलान किया है. चलिए जानते हैं ये सीरीज कब रिलीज हो रही है.
खौफ कब हो रही रिलीज?
शो की तारीख की घोषणा प्राइम वीडियो ने एक दिलचस्प कैप्शन के जरिये की है. जिसमें लिखा गया है, "कुछ कमरे यादें संजोते हैं यह एक डर समेटे हुए है. खौफ को प्राइम पर 18 अप्रैल को देखें" आठ पार्ट वाला ये शो इंग्लिश सबटाइटल के साथ हिंदी में रिलीज किया जाएगा.
इस सीरीज़ का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने किया है।.आठ एपिसोड वाली यह सीरीज़ सस्पेंस और डर से भरी हुई है. खौफ में मोनिका पंवार, राजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसी शानदार कास्ट है.
खौफ की क्या है कहानी?
खौफ, मधु की एक डरावनी और असहज यात्रा की कहानी है, जो एक युवा महिला है और नए शहर में एक हॉस्टल में रहने के लिए आती है, जो नई शुरुआत की उम्मीद कर रही हैं, लेकिन वह उस जगह के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है. जैसे-जैसे वह अपने अतीत के साये से बचने की कोशिश करती है, वह खुद को एक भयानक संघर्ष में फंसा हुआ पाती है, जहां उसके कमरे में और उसके बाहर अज्ञात शक्तियां उसका पीछा करती हैं. जैसे-जैसे यह खतरनाक ताकतें अपनी पकड़ मजबूत करती हैं, मधु की वास्तविकता एक जागते हुए बुरे सपने में बदल जाती है, जिससे शायद वह कभी नहीं बच पाएगी.
View this post on Instagram
निर्माता और लेखिका स्मिता सिंह ने क्या कहा?
निर्माता और लेखिका स्मिता सिंह ने कहा, "हॉरर का जादू भावनाओं और वातावरण में बसता है, और खौफ के साथ, हमने एक ऐसी कहानी लिखी है जो न सिर्फ डरावनी और रहस्यमयी है, बल्कि गहरे स्तर पर मानवीय भी है. मधु की यात्रा केवल बाहरी भय से जूझने की नहीं है, बल्कि यह उसके भीतर बसे डर और अतीत के घावों का सामना करने की भी कहानी है. प्राइम वीडियो के सथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा. वे हमेशा नई और प्रामाणिक आवाज़ों को मंच देने और अनकही कहानियों को सामने लाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी अटूट प्रतिबद्धता और सहयोग ने खौफ को उसी रूप में साकार करने में मदद की, जैसा मैंने इसे अपनी कल्पना में देखा था. मैं भारत और 240 देशों के दर्शकों के लिए 18 अप्रैल को विशेष रूप से प्रीमियर होने वाली इस सीरीजका अनुभव करने का और इंतजार नहीं कर सकती. "
ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान की 'किंग' में नहीं दिखेंगी दीपिका पादुकोण? सिद्धार्थ आनंद ने बता दिया सच
Source: IOCL






















