India's Got Latent Controversy: रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका, सोशल मीडिया पर लगातार घट रहे फालोअर्स, माफ करने को तैयार नहीं लोग
India's Got Latent Controversy: मां-बाप पर भद्दा कमेंट करने के बाद से ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका लगा है. उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.

India's Got Latent Controversy: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में आपत्तिजनक कमेंट कर रणवीर इलाहाबादिया काफी मुश्किल में फंस गए हैं. उन्हें खूब आलोचना का तो सामना करना पड़ ही रहा है वहीं उनके खिलाफ कई जगहों पर शिकायतें भी दर्ज की गई हैं. अब रणवीर को एक और झटका लगा है. दरअसलल इस विवाद के बाद उन्होंने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स खो दिए हैं.
रणवीर इलाहाबादिया के घटे फॉलोअर्स
इंफ्लुएंसर मार्केटिंग इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म, कोरुज़ की एक रिपोर्ट की मानें तो रणवीर इलाहाबादिया के नाम वाले इंस्टा अकाउंट पर लगभग 4153 फॉलोअर्स कम हो गए हैं. इतना ही नहीं, उनके एक और अकाउंट 'बीयरबाइसेप्स' से भी 4205 फॉलोअर्स घट गए हैं.
ब्रांड डील से धोना पड़ सकता है हाथ
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि रणवीर के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स खोने की भी संभावना है और इस विवाद का असर उनकी ब्रांड डील पर भी पड़ सकता है। इससे पहले, YouTuber ने Spotify, माउंटेन ड्यू, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, इंटेल और वॉव स्किन साइंस जैसे ब्रांडों के साथ सहयोग किया था.
रणवीर इलाहाबादिया से जुड़ा क्या है विवाद
दरणसल रणवीर इलाहाबादिया को इंडियाज़ गॉट लेटेंट पर अपनी हालिया टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बीयरबाइसेप्स के नाम से फेमस रणवीर इलाहाबादिया ने शो के हालिया एपिसोड के दौरान कथित तौर पर एक प्रतियोगी से बॉडी पार्ट्स से जुड़ा एक आपत्तिजनक सवाल पूछा था और 2 करोड़ रुपये के बदले में एक अश्लील एक्ट करने का प्रस्ताव रखा था. आक्रोश तब चरम पर पहुंच गया जब उन्होंने मां-बाप को लेकर एक अभद्र सवाल किया था."
रणवीर के कमेंट ने कई लोगों को हैरान और निराश कर दिया. कुछ ही समय में, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राजनेताओं और फिल्मी हस्तियों सहित कई लोगों ने इलाहाबादिया की कड़ी निंदा की है.
रणवीर और समय रैना सहित कई के खिलाफ केस दर्ज
घटना के बाद, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा सहित शो के कई को-जेजस के खिलाफ पुलिस शिकायत भी दर्ज की गई है. एफआईआर में उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं का इस्तेमाल करते हुए शो में अश्लील और स्पष्ट यौन सामग्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. हालांकि इस एपिसोड को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है, आगे की जांच जारी है.
रणवीर ने माफी भी मांगी है
इन सबके बीच रणवीर ने एक वीडियो स्टेटमेंट के जरिए माफी भी जारी की. उन्होंन कहा, “मेरा कमेंट न केवल अनुचित थी, बल्कि फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है. मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं और जाहिर है, मैं इसका उपयोग इस तरह नहीं करना चाहता. जो कुछ भी हुआ उसके पीछे मैं कोई कॉन्टेक्स्ट, जस्टिफिकेशन या रीजनिंग नहीं देने जा रहा हूं. 'मैं यहां सिर्फ माफी मांगने के लिए आया हूं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















