एक साथ कैसे प्रेग्नेंट हो गईं यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां? सच जानकर हैरान रह जाएंगे
Armaan Malik Wives Pregnancy: हाल ही में एक इंटरव्यू में यू-ट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी कृतिका ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी प्रेगनेंसी को लेकर हो रही बातों से उन्हें कैसा महसूस होता था.

Kritika Malik-Payal Malik Pregnancy: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मशहूर यू-ट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक एकसाथ प्रेग्नेंट हैं. इस खबर को सुनने के बाद जहां कुछ लोग हैरान हो गए थे, वहीं कुछ इस सोच में भी पड़ गए थे कि भला ऐसे कैसे हो सकता है. कई सोशल मीडिया यूजर्स यह सवाल उठाते देखे गए थे कि आखिर दोनों एक साथ प्रेग्नेंट कैसे हो सकती हैं. ऐसे में अब खुद पायल मलिक और कृतिका मलिक ने लोगों के इस कंफ्यूजन को दूर कर दिया है. हाल ही में दोनों ने एक इंटरव्यू दिया और इस राज पर से पर्दा उठाया.
एक साथ प्रेग्नेंट हुईं पायल-कृतिका
हाल ही में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल ने एबीपी को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी प्रेगनेंसी को लेकर हो रही बातों से उन्हें कैसा महसूस होता था. प्रेग्नेंसी को लेकर हो रही बातों से फर्क पड़ता है, इस बारे में बात करते हुए कृतिका ने कहा, "हमें इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता. लोग नहीं जानते कि कौन कैसे प्रेग्नेंट हुई? बस उनके सामने एक न्यूज आई. हमने जो बेबी बंप वाली तस्वीर शेयर की थी, उससे एक बहुत बड़ी चीज बन गई कि दोनों एक साथ प्रेग्नेंट कैसे हो गईं? इसके पीछे भी एक स्टोरी है कि हमने यह प्रेग्नेंसी कैसे की."
IVF का लिया सहारा
कृतिका ने कहा, "पायल नेचुरली कंसीव नहीं कर सकती थी. चीकू (पायल और अरमान का बेटा) के टाइम पर भी पायल की एक ही ट्यूब थी. महिलाओं में दो फैलोपियन ट्यूब होती हैं, लेकिन पायल की एक ही थी. जब उन्होंने फैमिली के लिए ट्राय किया तो डॉक्टर ने कहा कि आप नेचुरली नहीं कर सकते. आपको IVF का सहारा लेना पड़ेगा. पायल का पहला IVF का रिजल्ट फेल हो गया था. इसके दो से तीन दिन बाद मुझे पता चला कि मैंने नेचुरली प्रेग्नेंसी कंसीव कर ली है. पायल ने दोबारा IVF का सहारा लिया और इस बार उसका रिजल्ट पॉजिटिव आ गया. हम दोनों की प्रेग्नेंसी में एक महीने का फर्क है. मेरा अभी पांचवां महीना चल रहा है और पायल का चौथा".
ये भी पढ़ें:
Uorfi Javed Video: 'मैंने पूरी कर दी लोगों की विश'- उर्फी जावेद ने खुद लगा ली अपने हाथों में हथकड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















