Friday OTT Release: वीकेंड होने वाला है शानदार, 'मालिक' से 'आंखों की गुस्ताखियां' तक ओटीटी पर होंगी रिलीज
Friday OTT Release: ये वीकेंड आपका शानदार होने वाला है क्योंकि शुक्रवार को एक साथ कई फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं. तुरंत नोट कर लें इनकी लिस्ट.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं. जिन्हें देखने का फैंस को इंतजार रहता है. हर शुक्रवार को ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं जो आपका वीकेंड शानदार बना देती हैं. इस वीकेंड भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. जिसके लिए शुक्रवार को कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. जिसमें से कुछ डायरेक्ट ओटीटी पर आ रही हैं तो कुछ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं. आइए आपको ये लिस्ट बताते हैं.
मालिक
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम राजकुमार राव की मालिक है. इस फिल्म में राजकुमार राव का अलग ही लुक देखने को मिला था. ये फिल्म जुलाई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब आज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है.
आंखों की गुस्ताखियां
शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये लव स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है. वीकेंड पर इस लव स्टोरी को जी5 पर देख सकते हैं.
इंस्पेक्टर जेंडे
मनोज बाजपेयी की फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. ये फिल्म चार्ल्स शोभराज केस पर आधारित है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ जिम सरभ अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
सू फ्रॉम सो
सू फ्रॉम सो सो एक कन्नड़ फिल्म है. फिल्म में समुद्र तट के पास मौजूद गांव मर्लुर की है. जहां पर एक अशोक नाम का लड़का रहता है. फिर उसकी लाइफ में कुछ ऐसा होता है जिससे गांव के साथ उसकी जिंदगी में सब बदल जाता है. ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई है.
घाटी
अनुष्का शेट्टी एक बार फिर फैंस को इंप्रेस करने वाली हैं. उनकी एक्शन-क्राइम ड्रामा फिल्म घाटी प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक महिला की कहानी दिखाई गई है जो ड्रग सप्लाई के कारण बड़ी मुश्किल में फंस जाती है.
ये भी पढ़ें: Baaghi 4 Advance Booking Day 1: 'बागी 4' करेगी धमाकेदार ओपनिंग! एडवांस बुकिंग में ही कर डाली छप्परफाड़ कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















