OTT पर ये शुक्रवार है धमाकेदार, रिलीज हुई 'सरजमीन' से लेकर 'मंडला मर्डर्स' तक, जानें- कहां देखें
Friday OTT Release: ये फ्राइडे ओटीटी लवर्स के लिए बेहद खास है. दरअसल इस शुक्रवार को कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कई शानदार कंटेंट वाली सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं. चलिए यहां लिस्ट जान लेते हैं.

हर फ्राइडे को कई नई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं तो ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक कंटेंट की फिल्में और सीरीज का प्रीमियर होता है. ये शुक्रवार भी ओटीटी पर धमाकेदार होने वाला है. दरअसल मिस्ट्री थिलर से लेकर सस्पेंस ड्रामा और स्पोर्ट्स कॉमेडी तक कई नईं फिल्में औ सीरीज ओटीटी के तमाम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. चलिए यहां फ्राइडे को ओटीटी रिलीज की पूरी लिस्ट जान लेते हैं जिन्हें आप घर बैठे वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं.
सरजमीन
काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान स्टारर ‘सरज़मीन’ कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक आर्मी ऑफिसर की लड़ाई की कहानी पर बेस्ड है. इस इमोशनल फिल्म में काजोल ने एक प्रोटेक्टिव मां की भूमिका निभाई है. फिल्म में इब्राहिम अली खान ने भी दमदार रोल प्ले किया है. ‘सरज़मीन’ का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 को जियो हॉटस्टार पर हुआ है.
मंडला मर्डर्स
नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स के बीच एक कोलैबोरेटिव प्रोजेक्ट्स मंडला मर्डर्स एक सस्पेंस थ्रिलर है ये दो जासूसों, रिय़ा थॉमस और विक्रम सिंह, के इर्द-गिर्द घूमती है जो रहस्यमयी शहर चरणदासपुर में हुई भीषण हत्याओं के पीछे की साज़िश का पर्दाफाश करने के मिशन को संभालते हैं. इस सीरीज में वाणी कपूर, ऑफिसर रिया थॉमस की भूमिका में हैं. इसमें सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये सीरीज़ 25 जुलाई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.
हैप्पी गिलमोर 2
1996 की कल्ट कॉमेडी के इस मच अवेटेड सीक्वल में एडम सैंडलर हैप्पी गिलमोर के रूप में अपनी आइकॉनिक भूमिका में हैं. हैप्पी गिलमोर 2 में, हैप्पी अब अपने गोल्डन डेज का वह गुस्सैल युवा गोल्फर नहीं रहा. अब एक रिटायर्ड फैमिली मैन है. वह अपनी बेटी की एजुकेशन के लिए पैसा जमा करने के लिए फिर से मैदान पर लौटता है. ये सीरीज कॉमेडी से भरपूर है. इसे 25 जुलाई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम किया गया है.
रंगीन
पंचायत 4 और ग्राम चिकित्सालय की सफलता के बाद, अमेज़न प्राइम वीडियो आपके लिए रंगीन लेकर आया है. विनीत कुमार सिंह स्टारर, ये हिंदी वेब सीरीज़ हास्य के साथ दिल को छू लेने वाले पलों और कई हैरान कर देने वाले ट्विस्ट से भरी है. इस शो को 25 जुलाई, 2025 से प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
ट्रिगर कोरियन ड्रामा
के-ड्रामा के दीवानों के लिए ये फ्राइडे बेहद खास है. दरअसल फाइनली किम नाम-गिल स्टारर ट्रिगर आखिरकार नेटफ्लिक्स पर इस 25 जुलाई से स्ट्रीम हो रही है. यह हाई-स्टेक मिस्ट्री थ्रिलर रहस्यों, सस्पेंस और ज़बरदस्त एक्शन से भरपूर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















