Thank God OTT Release: ओटीटी पर रिलीज हुईं अजय देवगन की 'थैंक गॉड', इस प्लेटफॉर्म पर घर बैठे फ्री में उठाए लुत्फ
Thank God OTT Release: सुपरस्टार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. ऐसे में जानिए किस ओटीटी ऐप पर आपको ये फिल्म आसानी से देखने को मिल सकती है.

Thank God: बॉलीवुड के फेमस कलाकार अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'दृश्यम 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जरूर कर रही है. लेकिन दृश्यम 2 से पहले अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ लीड रोल में मौजूद थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. ऐसे में अगर आपने अभी तक 'थैंक गॉड' नहीं देखी है तो अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है.
ओटीटी पर रिलीज हुई 'थैंक गॉड'
फिल्म 'थैंक गॉड' के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन सिनेमाघरों में फिल्म उम्मीद के मुताबिक दर्शकों के ऊपर पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी थी. या फिर ऐसा मान लीजिए की दिवाली पर सुपरस्टार अक्षय कुमार की 'राम सेतु' के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में अब 'थैंक गॉड' (Thank God) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुकी है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर थैंक गॉड की रिलीज की जानकारी दी है. 20 दिसंबर से अजय देवगन की 'थैंक गॉड' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर की जा चुकी है.
ready to play the game of life? lessgoo 👀#ThankGodOnPrime, watch nowhttps://t.co/uWZD3DEHll pic.twitter.com/3HO4TGbPYx
— prime video IN (@PrimeVideoIN) December 20, 2022
फ्री में ले सकते हैं 'थैंक गॉड' का मजा
अगर आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो आप घर बैठे फ्री में इस फिल्म का आसानी से मजा ले सकते हैं. दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि कई बार ऐसा होता की प्राइम वीडियो पर फिल्मों को रेंट पर रखने की सर्विस देखी गई है. जिसमें मेबंरशिप होने के बावजूद आपको फिल्म देखने के लिए एक्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. इसलिए 'थैंक गॉड' (Thank God) के मामले में ऐसा नहीं आप अपने सब्सक्रिप्शन प्लान से ही इस फिल्म को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri News: क्या है Rani Chatterjee की शादी के वायरल वीडियो का सच? एक्ट्रेस को मंडप में देख फैंस हुए कन्फ्यूज्ड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















