Amit Sial को ओटीटी ने दिलाई पहचान, फ़िल्में ना मिलने पर रेस्त्रां में बर्तन धोने से लेकर टैक्सी चलाने तक का किया था काम
घर चलाने के लिए अमित सियाल (Amit Sial) ने रेस्त्रां में बर्तन धोए, दिल्ली में फूड जॉइंट भी चलाया फिर एक दोस्त से मुलाकात हुई जो प्ले बनाता था. अमित के अंदर एक्टिंग का पैशन फिर से जागा और वह मुंबई आ गए.

इनसाइड एज (Inside Edge), जामताड़ा (Jamtara), मिर्जापुर (Mirzapur), रंगबाज फिर से (Rangbaaz Fir Se), महारानी (Maharani) समेत कई वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अमित सियाल (Amit Sial) अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अमित वेब सीरीज के बादशाह बन चुके हैं. उन्होंने अपने काम से दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. लेकिन आपको बता दें कि अमित के लिए यहां तक पहुंचना कतई आसान नहीं रहा है.

मूलतः कानपुर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमित ने बी.कॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई करने के बाद इंटरनेशनल बिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा, मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से किया था. इसी के साथ उन्होंने मेलबर्न में रहकर काफी सारा थिएटर भी किया. अपने खर्चे चलाने के लिए उन्होंने वहां टैक्सी भी चलाई. वह 8 साल की उम्र से एक्टर बनने का ख्वाब देखते थे और वह अमिताभ बच्चन से काफी प्रभावित हो गए थे. अमित को एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी लेकिन फैमिली प्रेशर में उन्हें ऑस्ट्रेलिया कोर्स करने जाना पड़ा. वहां से लौटकर अमित ने बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग के गुर सीखे. काफी ट्राय किया लेकिन फिल्मों में काम नहीं मिला. इस दौरान वह कई सालों तक एक कोर्पोरेट जॉब भी करते रहे लेकिन 2003 में उन्होंने ये जॉब छोड़ दी और वापस थिएटर की ओर मुड़ गए.
घर चलाने के लिए अमित ने रेस्त्रां में बर्तन धोए, दिल्ली में फूड जॉइंट भी चलाया फिर एक दोस्त से मुलाकात हुई जो प्ले बनाता था. अमित के अंदर एक्टिंग का पैशन फिर से जागा और वह मुंबई आ गए. यहां काफी संघर्ष के बाद उन्हें तनुजा चंद्रा की एक फिल्म 'होप एंड ए लिटिल शुगर' मिली लेकिन ये फिल्म बन ही नहीं पाई और अमित निराश हो गए. इसके बाद उन्हें दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' मिली जिसमें उनके काम को बहुत सराहा गया. इसके बाद अमित ने फंस गए रे ओबामा, पीटर गया काम से जैसी फिल्म की लेकिन उन्हें असली पहचान ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए ही मिली है जिसके लिए अमित काफी शुक्रगुजार हैं.
ये भी पढ़ें:
Salman Khan के साथ कई फिल्मों में दिखा था ये एक्टर, गंभीर बीमारी से कम उम्र में ही हो गई थी मौत
अब ऐसी दिखती हैं 'लाल दुप्पटे वाली' एक्ट्रेस Ritu Shivpuri, 28 साल बाद इतना बदल गया लुक
Source: IOCL




























