Nora Fatehi ने कॉपी की Madhuri Dixit की अदाएं, इस अदाज़ में कहा- हैप्पी बर्थडे
15 मई को माधुरी दीक्षित का जन्मदिन था और बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें अपने अपने अंदाज में विश किया. वहीं नोरा ने भी एक वीडियो शेयर कर उन्हें अपने अंदाज में हैप्पी बर्थडे कहा.

ऐसा कौन है जो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के डांस का दीवाना न हो. उनकी अदाएं, उनके ठुमके और उनके लटके झटकों की तो दुनिया कायल हैं. इस लिस्ट में आम फैंस ही नहीं बल्कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसी शानदार और दमदार डांसर भी शामिल हैं. नोरा खुद ये कुबूल कर चुकी हैं कि वो माधुरी की बहुत बड़ी बड़ी फैन हैं और बचपन से उनके गानों पर डांस करती आ रही हैं. लिहाज़ा माधुरी के जन्मदिन के मौके पर भी नोरा ने उन्हें विश किया वो भी खास अंदाज में. नोरा ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह माधुरी की अदाएं कॉपी करती नज़र आ रही हैं.
नोरा ने इस तरह विश किया हैप्पी बर्थडे
15 मई को माधुरी दीक्षित का बर्थडे था और उनके चाहने वालों ने उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं. इसी तरह नोरा ने उनके साथ एक वीडियो शेयर कर उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा. नोरा हाल ही में डांस दीवाने में पहुंची थीं जहां उन्होंने अपनी आइडल माधुरी दीक्षित के साथ एक वीडियो बनाई थीं जिसमें वो माधुरी का डांस स्टाइल कॉपी करती हुई नज़र आ रही हैं.
View this post on Instagram
माधुरी के साथ शो में किया था इस हिट गाने पर डांस
डांस दीवाने के शो में पहुंचीं नोरा ने मौका हाथ से जाने नहीं दिया था और उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने की इच्छा जाहिर कर दी थी. रिक्वेस्ट को माधुरी ने माना और अपने हिट गानों पर नोरा संग स्टेज पर डांस किया था. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.
कुछ समय के लिए माधुरी डांस दीवाने को जज नहीं कर सकीं थी तब नोरा फतेही को ही शो का गेस्ट जज बनाया गया था. नोरा खुद भी बेहतरीन डांसर हैं और अब जल्द ही वो एक्टिंग में वो अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः Katrina Kaif से लेकर Deepika Padukone तक, इन हसीनाओं ने Denim Shorts में दिखाया अपना Summer Style
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL































