ममता कुलकर्णी के जीवन को बड़े पर्दे पर उतारेंगे निखिल द्विवेदी, अंडरवर्ल्ड से भी थे ममता के लिंक
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रही. हाल ही में खबर आ रही है फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी जल्द ही उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे है.

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी काफी समय तक लाइमटाइम में बनी रही. कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर. ममता कुलकर्णी भले ही बॉलिवुड छोड़ चुकी हों, लेकिन वो कभी सुर्खियों से गायब नहीं हुई. ममता कुलकर्णी की रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों ही ऐसी रही है जिसके कारण वो सुर्खियों में लगातार बनी रही. हाल ही में सूत्रों के अनुसार ये खबर आ रही है कि अब फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ममता की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के विवादास्पद जीवन पर आधारित एक फिल्म बनने वाली है. आपको बता दें. एक्ट्रेस ममता के जीवन पर आधारित बिलाल सिद्दीकी की पुस्तक, 'द स्टारडस्ट अफेयर' के अधिकार निर्माता निखिल द्विवेदी ने ले लिए हैं.
View this post on Instagram
सूत्रों के अनुसार ‘निखिल ने बिलाल सिद्दीकी की किताब 'द स्टारडस्ट अफेयर' के अधिकार ले लिए हैं. ये किताब ममता कुलकर्णी के उतार-चढ़ाव भरे और घटनापूर्ण जीवन पर आधारित है. एक बॉलीवुड स्टार से लेकर अंडरवल्र्ड लिंक के जरिए 'गॉडमदर' बनने तक ममता कुलकर्णी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. इस फिल्म को बनाने को लेकर निखिल सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद एक आधिकारिक घोषणा करेंगे.’
नब्बे के दशक में अपने जोश और अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली ममता ने 'करण अर्जुन', 'बाजी' और 'चाइना गेट' जैसी हिट फिल्मों में काम किया था. आपको बता दें, ममता ने खुलासा किया था कि वो बॉलीवुड से गायब होने के बाद केन्या के नैरोबी में बस गई है और अपना साधा जीवन जी रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, ‘फिल्म की स्क्रिप्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.’
ऐक्ट्रेस का नाम फाइनल होना बाकी
फिल्म की स्क्रिप्ट के बाद फिल्म में ममता कुलकर्णी की भूमिका कौन ऐक्ट्रेस निभाएंगी ये जल्द ही फाइनल हो जाएगा. एक बार औपचारिकताएं पूरी होने के बाद फिल्म के प्रड्यूसर फिल्म की घोषणा कर देंगे.
ड्रग्स मामले में आया था ममता का नाम
लगभग दो साल पहले 2 हजार करोड़ रुपयों की ड्रग्स के मामले में कोर्ट ने ममता कुलकर्णी और उनके पति विकी गोस्वामी को अपराधी घोषित किया था. ममता ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि वो किसी भी गैर-कानूनी काम में शामिल नहीं हैं. ममता ने अपने करियर में 'बाजी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'करण अर्जुन', 'चाइना गेट', 'वक्त हमारा है', 'तिरंगा' और 'क्रांतिवीर' जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























