Neha kakkar ने रोहनप्रीत से पूछा पंजाबी शब्दों का मतलब, उन्होने कहा- मैं आपका और...
नेहा कक्कड़ का एक वीडिसो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने पति रोहनप्रीत से कुछ शब्दों का मतलब पूछती है.

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी अब तक सुर्खियां बटौरी रही है और साथ ही सोशल मीडिया पर आए दिन दोनों की शादी के फंक्शन के वीडियो और फोटो वायरल होती रहती हैं. हाल ही में नेहा का एक वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में नेहा बड़े ही क्यूट से अंदाज में रोहनप्रीत से पंजाबी गाने का मतलब पूछती हैं.
वीडियो में रोहनप्रीत सिंह अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए एक प्यार भरा पंजाबी गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आगे नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत से पूछ बैठती हैं कि इस गाने का मतलब क्या है. जिसके जवाब में रोहनप्रीत नेहा को गाने का मतलब हिंदी में समझाते हैं.
रोहनप्रीत सिंह बताते हैं कि इसका मतलब है, 'मैं आपका हूं और आप मेरे हो. कभी छोड़कर मत जाना, वरना जट्ट मर जाना है.' दोनों के इस रोमांटिक वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इस पर इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे. साथ ही नेहा कक्कड़ वीडियो में जहां व्हाइट लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं रोहनप्रीत ब्लू सूट और व्हाइट पग में दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में पंजाबी रीति रिवाज से शादी की थी. वहीं 22 अक्टूबर को दोनों का रोमांटिक सॉन्ग 'नेहू दा व्याह' भी रिलीज हुआ है, जिसने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. साथ ही इस वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.